उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम ने दरगाह की दीवार पर चलाया बुलडोजर, भड़के लोगों ने अधिकारियों को दौड़ाया - Meerut Nagar Nigam

मेरठ नगर निगम की टीम ने गुरुवार को अभियान के तहत दरगाह की एक दीवार तोड़ दी. इस पर स्थानीय लोग भड़क गए और अधिकारियों-कर्मचारियों से भिड़ गए. मौके पर पहुंचे अधिकारियों और पुलिस ने आश्वासन देकर लोगों का शांत कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 7:20 PM IST

मेरठ : थाना भावनपुर के अब्दुल्लाहपुर में गुरुवार को तालाब को कब्जा मुक्त कराने के दौरान हंगामा हो गया. दरअसल, नगर निगम की टीम ने कब्जा मुक्त अभियान के चलते इमाम हुसैन दरगाह की चारदीवारी पर बुलडोजर चला दिया. दरगाह पर बुलडोजर चलने पर स्थानीय लोग भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान नगर निगम की टीम के साथ स्थानीय लोगों की धक्का मुक्की भी हुई.

दरगाह की दीवार तोड़े जाने से आक्रोशत लोग.

जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के वार्ड 17 के अब्दुल्लाहपुर के तालाब पर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. गुरुवार को नगर निगम की टीम जेसीबी के साथ पहुंची और दरगाह की दीवार पर बुलडोजर चला कर तोड़ दिया. इसको लेकर लोग भड़क गए. अब्दुल्लाहपुर के क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की टीम हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. इसीलिए दरगाह की चारदीवारी पर बुलडोजर चलाया गया है. लोगों का कहना था कि नगर निगम का एक ठेकेदार तालाब की मिट्टी बेच रहा है. हम भी विकास चाहते हैं, लेकिन किसी धार्मिक स्थल को तोड़ना सही नहीं है. हंगामे के बाद थाना भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला बिगड़ता देख और पुलिस फोर्स बुला ली.

इसके बाद अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय और सहायक शरद पाल मौके पर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि तालाब की खुदाई के दौरान ठेकेदार ने लाखों रुपये की मिट्टी बेची है. शिकायत के बाद ठेकेदार ने तालाब का भराव शुरू कर दिया था. वहीं, दरगाह की दीवार तोड़े को लेकर कहा कि उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. धर्म स्थल की दीवार तोड़ना कतई उचित नहीं हैं. किसी का कोई नुकसान नहीं किया गया है. बहरहाल अधिकारियों ने लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया. थाना प्रभारी अतहर सिंह का कहना है कि नगर निगम की टीम से लोगों की कहासुनी हो गई थी. नगर निगम की टीम ने दरगाह की दीवार को हटाने का प्रयास किया था. जिसके बाद लोग भड़क गए थे. पुलिस की मौजूदगी में अधिकारियों ने बातचीत करके लोगों को शांत करा दिया है.

यह भी पढ़ें : पार्षदों से मारपीट: राष्ट्रीय लोकदल और लोकदल के नेताओं ने बताया मॉब लिंचिंग, सरकार को दिया अल्टीमेटम
मनरेगा के पैसों को लेकर ग्राम विकास अधिकारी को गिराकर चप्पलों से पीटा; VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details