मेरठ : थाना भावनपुर के अब्दुल्लाहपुर में गुरुवार को तालाब को कब्जा मुक्त कराने के दौरान हंगामा हो गया. दरअसल, नगर निगम की टीम ने कब्जा मुक्त अभियान के चलते इमाम हुसैन दरगाह की चारदीवारी पर बुलडोजर चला दिया. दरगाह पर बुलडोजर चलने पर स्थानीय लोग भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान नगर निगम की टीम के साथ स्थानीय लोगों की धक्का मुक्की भी हुई.
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के वार्ड 17 के अब्दुल्लाहपुर के तालाब पर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. गुरुवार को नगर निगम की टीम जेसीबी के साथ पहुंची और दरगाह की दीवार पर बुलडोजर चला कर तोड़ दिया. इसको लेकर लोग भड़क गए. अब्दुल्लाहपुर के क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की टीम हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. इसीलिए दरगाह की चारदीवारी पर बुलडोजर चलाया गया है. लोगों का कहना था कि नगर निगम का एक ठेकेदार तालाब की मिट्टी बेच रहा है. हम भी विकास चाहते हैं, लेकिन किसी धार्मिक स्थल को तोड़ना सही नहीं है. हंगामे के बाद थाना भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला बिगड़ता देख और पुलिस फोर्स बुला ली.