मेरठ : मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र में सूरज कुंड पार्क में युवक का शव मिलने से तरह-तरह की चर्चा है. पार्क में युवक का शव देख लोंगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने सूरज कुंड पार्क में पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. शव की पहचान अंकुर निवासी कैलाशपुरी के रूप में हुई है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि ज्यादा नशा करने की वजह से अंकुर की मृत्यु हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चल सकेगी.
पुलिस के अनुसार सूरज कुंड पार्क में देर रात एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. शव की पहचान अंकुर निवासी कैलाशपुरी के रूप में हुई. इसके बाद अंकुर के परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों ने मौके पर पहुंच कर अंकुर की शिनाख्त की. अंकुर के पिता का कहना है कि अंकुर परतापुर क्षेत्र की एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर था. अंकुर खाना लेकर घर से निकला था और देर रात शाम तक घर नहीं पहुंचा और अब रात में उसकी मौत की खबर आई.