मेरठ: जिले में स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सफाईकर्मी वेतन वृद्धि, ESI सुविधा की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है, जिससे व्यवस्था बिगड़ने लगी है. मेडिकल कॉलेज में गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है. इस वजह से ओपीडी के आसपास गंदगी फैलने लगी है. कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले महीने का वेतन नहीं मिला है. आउटसोर्स कंपनी तीन साल से एक भी कर्मचारी के पैसे में बढ़ोत्तरी नहीं की है. कर्मचारियों का स्पष्ट कहना है कि वह बार-बार अपनी मांग रखते आ रहे हैं कि उन्हें 15 हजार रुपये हर महीने वेतन मिलना चाहिए, लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है. कर्मचारियों का आरोप है कि ज़ब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं होगा वे काम पर नहीं लौटेंगे.
मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग सफाईकर्मी ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तमाम वजहें गिनाईं. कर्मचारियों का आरोप है कि पिछली बार उन्हें रुका हुआ चार माह का पूरा वेतन कंपनी द्वारा दिये जाने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन बीते सोमवार को केवल एक माह की ही वेतन दिया गया. जबकि अभी भी तीन माह का वेतन रुका हुआ है. इसी तरह उनका वेतन बढ़ाए जाने का भी आश्वासन दिया गया था, लेकिन यह वादा भी पूरा नहीं किया गया.