उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लिव इन में रह रहे किसान की गोली मारकर हत्या, परिजन बोले- करोड़ों की जमीन बिकने के बाद पीछे पड़ी थी प्रेमिका - MEERUT FARMER MURDER

MEERUT FARMER MURDER : चारपाई पर मिला किसान का शव. परिजनों ने गांव के ही 5 लोगों के खिलाफ दी तहरीर.

मेरठ में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मेरठ में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 12:21 PM IST

मेरठ :किठौर क्षेत्र के गांव शोल्दा में शुक्रवार की देर रात एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसके सिर में गोली मारी गई थी. चारपाई पर खून से लथपथ शव पड़ा देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. किसान एक महिला के साथ लिव इन में रह रहा था. परिवार के लोगों ने प्रेमिका समेत 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.

शोलदा गांव में आदेश उर्फ गुड्डू पुत्र श्रीपाल रहता था. वह खेती-किसानी करता था. दो साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी. इसके बाद वह गांव की ही दूसरी बिरादरी की महिला के साथ लिव इन में रह रहा था. आदेश के 2 बच्चे अपनी दादी के साथ रहते हैं. रोजाना की तरह आदेश शुक्रवार की रात को सोया था. परिवार के लोग भी सो रहे थे. परिजनों के मुताबिक देर रात आदेश का खून से सना शव चारपाई पर पड़ा था. उसके सिर में गोली मारी गई थी.

मकान से थोड़ी दूरी पर दूसरे घर में मौजूद मां ने बेटी सरिता को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर बेटी परिवार समेत पहुंच गई. बहन ने बताया कि कुछ दिन पहले आदेश ने करोड़ों की भूमि बेची थी. इसे लेकर प्रेमिका से विवाद चल रहा था. वह भाई के पैसों के पीछे पड़ी थी. मुझे गांव वालों ने बताया कि प्रेमिका को भी किसी ने पीटा है. इससे वह भी घायल हुई है. वह भी मौके पर मिली.

पुलिस ने उसके घर जाकर पूछताछ की है. महिला के फोन में उसके पति की कॉल डिटेल भी मिली है. बहन ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से आदेश की प्रेमिका अपने पति, बच्चों को छोड़कर भाई के साथ ही रह रही थी. आदेश जाट समाज था जबकि प्रेमिका दूसरे बिरादरी की है. इससे गांव का माहौल भी बिगड़ रहा था. वहीं मां का आरोप है कि महिला ने ही पति और बेटों के साथ मिलकर आदेश की हत्या की.

एसपी देहात राकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.बताया कि लग रहा है कि पहले डंडे से पीटा गया फिर सिर में गोली मारी गई. महिला को भी पीटा गया है. उसको भी चोटें आई हैं. देर रात ही घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें :बस्ती में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, शराब के नशे में आरोपी ने चेहरे पर किए ताबड़तोड़ वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details