मेरठ:'पापा मैं जिंदगी से हार गया हूं, अब जीना नहीं चाहता. मैं जा रहा हूं'. यह उस बेटे का अपने पिता को आखिरी फोन कॉल थी, जिसके बाद बेटा लापता हो गया. बेटे ने यह भी बताया कि उसकी कार गंग नहर के पास है. जब परिवार वहां भागा-भागा पहुंचा तो कार वहीं खड़ी मिली. बेटे का मोबाइल फोन और पर्स भी वहीं मिला, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गंग नहर में 25 वर्षीय युवक की तलाश शुरू की है.
घटना मेरठ के कंकरखेड़ा में लाला मोहम्मदपुर गांव की है. यहां रहने वाला स्क्रिप्ट राइटर नदीम 11 फरवरी से गायब है. वह इंटर पास है. पिता नूर इस्लाम ने बताया कि नदीम अपनी होंडा सिटी कार से रोटा थाना क्षेत्र में पूठ खास के पास गंग नहर पहुंचा और वहीं से फोन किया. उसने अपने पिता से बात की और कुछ ही सेकेंड में अपनी बात कहकर फोन काट दिया. इसके बाद पिता घबरा गए और पुलिस को सूचना देकर गंग नहर पहुंचे.
नौकरी को लेकर परेशान था नदीम:पिता की मानें तो बेटे नदीम ने फोन किया और बोला- 'वह जीना नहीं चाहता. आज के बाद उनसे नहीं मिलेगा. उसकी कार गंग नहर पर खड़ी है. उसका मोबाइल और पर्स कार में रखा हुआ है, जिसे वे ले जा सकते हैं.' इसके बाद से ही नदीम का कहीं अता-पता नहीं चल रहा है. परिजनों की मानें तो नदीम स्क्रिप्ट राइटर था. वह काफी समय से नौकरी को लेकर परेशान चल रहा था. माना जा रहा है कि इसी तनाव में उसने कोई गलत कदम उठाया होगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच और नदीम की तलाश में जुटी है.
गोताखोरों की मदद से तलाश:नदीम के पिता नूर ने बताया कि वह परिवार में हंसी खुशी रहता था. अचानक उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया? ये कोई नहीं समझ पा रहा है. इस तरह से उसके लापता होने से पूरा घर परेशान है. पुलिस भी गोताखोरों की मदद से गंग नहर में तलाशी अभियान चला रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.