मेरठ: जिले में मेकअप स्टूडियो में पूर्व में काम करने वाली एक युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. युवती का आरोप है कि 2023 में उसके साथ स्टूडियो की मालिक की मिलीभगत के चलते युवती को नशीली गोलियां खिलाकर उसका रेप किया गया. आरोपी एक अनजान व्यक्ति था. युवती को जब होश आया तब तक उसके साथ वारदात को अंजाम दिया जा चुका था.
18 फरवरी 2023 में युवती ने इसकी शिकायत पास ही के थाना कंकरखेड़ा में की. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता ने कोर्ट के जरिये एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद थाना कंकरखेड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया. युवती ने कोर्ट में बयान दर्ज कराये. लेकिन रेप पीड़िता को अब तक इंसाफ नहीं मिला है. पीड़िता पुलिस स्टेशन और अधिकारियों के चक्कर काट कर न्याय की गुहार लगा रही है.
इसे भी पढ़ें -यूपी में रिश्ते शर्मसार; श्रावस्ती में चाचा ने 5 साल की भतीजी के साथ किया रेप - RAPE IN SHRAVASTI
युवती का आरोप है कि यह मेकअप स्टूडियो अय्याशी का अड्डा है. इस स्टूडियो में देह व्यापार का काम होता है. जब युवती को इसका पता चला तो युवती ने वहां से नौकरी छोड़ने का प्रयास किया. लेकिन, स्टूडियो की मालकिन द्वारा उसे नशे की गोलियां खिला दीं. इसके बाद उसका रेप कर उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया. यह वारदात 18 फरवरी 2023 हुई थी.
रेप पीड़िता को अभी तक इंसाफ नहीं मिला है. गुरुवार को पीड़िता ने एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताड़ा से मुलाकात की और बताया कि उसके साथ जिन लोगों ने रेप किया वह सभी बिना किसी खौफ के घूम रहे हैं. साथ ही युवती को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़िता ने बताया कि आरोपी दबंग बिल्डर है.
एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने इस पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत सुनी और थाना कंकरखेड़ा को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिये. वही पीड़िता को पीली पर्ची दी गई है. इसके माध्यम से थाना कंकरखेड़ा से कार्रवाई करेगा. एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने बताया कि पीड़िता अपनी शिकायत लेकर आई थी. थाने को जांच के आदेश दिये गये है.
यह भी पढ़ें -झांसी में 40 साल के शख्स ने 62 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ किया दुष्कर्म, वाराणसी में रेप का आरोपी गिरफ्तार - JHANSI NEWS