मेरठ : आनंद विहार से मेरठ आने वाली बस में रविवार को एक स्क्रैप कारोबारी जहरखुरानी गैंग का शिकार हो गया. जहरखुरान ने नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों का कैश लूट लिया. कारोबारी रविवार रात बेहोशी की हालत में मेरठ के भैंसाली बस स्टैंड पर मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन उसे होश नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने उसे मेरठ के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. कारोबारी की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस से सूचना मिलने के बाद कारोबारी के परिवारवाले भी अस्पताल पहुंचे.
बताया जा रहा है कि मेरठ के थाना फलावदा क्षेत्र स्थित गांव बातनौर निवासी एहसान मलिक दिल्ली के मालवीय नगर में स्क्रैप का कारोबार करता है. रविवार रात वह मेरठ आ रहा था. एहसान गाजियाबाद के आनंद विहार बस अड्डे से मेरठ की बस में बैठा था. रास्ते में बस सवार जहरखुरान ने एहसान को अपनी बातों में फंसाकर कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया. जब एहसान बेहोश हो गया तो जहरखुरान एहसान के पास बैग से कैश व मोबाइल लूटकर फरार हो गए.
एहसान के परिजनों का कहना है कि बैग में एक लाख रुपये और कुछ कपड़े थे. रोडवेज कर्मचारियों ने एहसान को बेहोशी की हालत में बस स्टैंड पर उतार दिया था और बस लेकर चले गए. उधर वह काफी देर तक बस स्टैंड पर बेहोशी की हालत में पड़ा देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने एहसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.