उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ पेशाब कांड के पीड़ित की हत्या में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा, पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं - MEERUT PEE SCANDAL

Meerut Urination Scandal : एसएसपी के अनुसार जांच के तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी.

रितिक (फाइल फोटो) और उसके परिजन.
रितिक (फाइल फोटो) और उसके परिजन. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 1:31 PM IST

मेरठ :पेशाब कांड के पीड़ित रितिक की मौत के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि पिता की तहरीर के आधार पर एफआईआर की गई है. मामले में जांच की जा रही है.

मेरठ के गंगानगर क्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी निवासी करन सिंह ने मेडिकल थाने में तहरीर देकर बताया था कि सोमवार को वह ड्यूटी पर थे. बेटे रितिक को दोपहर करीब दो बजे जागृति विहार सेक्टर-चार निवासी युवराज, सेक्टर- तीन निवासी राहुल और सोनू पहाड़ी घर से बुलाकर गाड़ी में बैठा ले गए थे.

उस दौरान रितिक की मां ममता घर पर थीं. रात करीब डेढ़ बजे राहुल ने मोबाइल से फोन करके बताया कि रितिक की हालत खराब है. वह मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती है. वह पत्नी के साथ पहुंचे तो मेडिकल की इमरजेंसी में स्ट्रेचर पर रितिक का नीला पड़ चुका शव रखा था.

करन सिंह का आरोप है कि पिछले साल उनके बेटे को अगवा कर मेडिकल थाना क्षेत्र में लाठी-डंडे और बेल्ट से बुरी तरह पीटा गया था. आरोपियों ने उसके मुंह में पिस्टल ठूंस दी थी. उस पर पेशाब भी किया था. इस बाबत उन्होंने आशीष मलिक, मोहित ठाकुर, अवि शर्मा और राजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

परिवार का आरोप है कि युवराज, राहुल और सोनू पहाड़ी ने मिलकर उनके बेटे की हत्या की है. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कानपुर के 'पेशाब कांड' के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस को नहीं लगी भनक

यह भी पढ़ें : मेरठ पेशाब कांड के पीड़ित युवक की हत्या; मां बोली- जिन लड़कों ने पिलाई थी यूरीन, उन्हीं ने मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details