राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र सुसाइड मामला: मीणा समाज ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंप की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग - Student suicide case in Dholpur

धौलपुर के कोतवाली थाना इलाके की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले को लेकर मीणा समाज ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र लिख कार्रवाई की मांग की.

Student suicide case in Dholpur
छात्र सुसाइड मामला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 19, 2024, 3:51 PM IST

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ब्लैकमेल से परेशान कक्षा दसवीं के छात्र शुभम मीणा के सुसाइड मामले में मीणा समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा को शिकायत पत्र दिया है. इसमें दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायत पत्र में मीणा समाज के नेता एवं सरपंच राजेश मीणा ने बताया हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी कक्षा दसवीं के छात्र शुभम मीणा पुत्र रामनाथ मीणा ने 15 मार्च की रात्रि को आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पूर्व छात्र ने सुसाइड नोट भी लिखा था. सुसाइड नोट के मुताबिक छात्र ने अपने पांच साथियों पर लड़की के साथ अश्लील फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए थे. मृतक छात्र के दोस्त करीब 2 साल से ब्लैकमेल कर परेशान कर रहे थे. जिसकी शिकायत छात्र के पिता ने कोतवाली पुलिस को भी दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया.

पढ़ें:भीलवाड़ा : गुलाबपुरा थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, सुसाइड के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

आत्महत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने की वजह से मीणा समाज के लोगों में आक्रोश है. मंगलवार को मीणा समाज के जनप्रतिनिधि एवं समाज के लोगों ने लामबंद होकर पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र दिया है. जिसके माध्यम से दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:कोचिंग छात्रा के रूम में एंटी हैंगिंग डिवाइस मिला खुला , संचालक ने लगाया सुसाइड अटेंप्ट का आरोप, पुलिस का इनकार

2 साल से कर रहे थे ब्लैकमेल: शुभम मीणा के पिता रामनाथ ने आरोप लगाया है कि आरोपी अर्पित शर्मा, आकाश कुशवाहा, गौरव पोसवाल, अमन त्यागी एवं धीरज द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था. शुभम की तस्वीर को किसी लड़की की अश्लील फोटो से एडिट कर वायरल करने की धमकियां दी जा रही थी. विगत 2 साल से आरोपी ब्लैकमेल कर रहे थे. शुभम की सुसाइड से 2 दिन पूर्व भी आरोपियों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मानसिक पीड़ा से परेशान बेटे ने आत्महत्या कर ली. हालांकि पुलिस ने अभी तक दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details