गोरखपुर :स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से शहर का बीआरडी मेडिकल काॅलेज अपने खाते में बड़ी उपलब्धि दर्ज करने जा रहा है. हेमटो आंकोलाजी यूनिट की स्थापना के बाद अब यहां ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों के इलाज की सुविधा भी मिलेगी. बाल रोग एवं चिकित्सा संस्थान की ओर से काम शुरू कर दिया गया है. ब्लड कैंसर से जूझ रहे बच्चों के उपचार के लिए 30 बेड का अलग वार्ड बनाया गया है. यहां सभी प्रकार की जांच और उपचार निःशुल्क होगा.
आंकोलॉजी यूनिट के प्रभारी डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि बाल रोग एवं चिकित्सा संस्थान में स्थापित इस यूनिट का संचालन शुरू हो गया है. यहां ब्लड कैंसर से पीड़ित दो बच्चों का उपचार भी चल रहा है.
डॉ. कुलदीप सिंह के मुताबिक ब्लड कैंसर में डायलिसिस करीब 3 साल तक चलती है. इतनी लंबी अवधि के लिए किसी भी परिजन को अपने बच्चों को लेकर काफी दूर इलाज के लिए दौड़ भाग करना बेहद ही कष्टकारी होता है. इलाज जहां दुख देता है वहीं इलाज के लिए धन की व्यवस्था करना भी परिवार के लिए बड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में यह यूनिट पूर्वांचल के लिए वरदान साबित होगी. यहां कीमोथेरेपी पूरी तरह निशुल्क है.