कोटा: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) के संबंध में बड़ा अपडेट सामने आया है. यह परीक्षा अब ऑफलाइन मोड पर ही पहले की तरह पेन पेपर मोड पर आयोजित होगी. एक ही शिफ्ट व एक ही दिन में यह परीक्षा होगी, जिसे ओएमआर शीट के जरिए लिया जाएगा.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि पहले यह बात चल रही थी कि नीट यूजी परीक्षा में एग्जाम लेने के पैटर्न में बदलाव किया जाएगा. नीट की पारदर्शिता को लेकर गठित की गई कमेटी ने भी यही सिफारिश की थी. इसे हाइब्रिड या फिर सीबीटी मोड पर आयोजित करने की वकालत की गई थी. इसके बाद बड़ी चर्चा एग्जाम को देने वाले इच्छुक कैंडिडेट्स और उनके पेरेंट्स के साथ-साथ फैकल्टी में भी बन गई थी, लेकिन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन जारी कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.
पढ़ें :NEET UG 2025: जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, NTA ने एडवाइजरी जारी कर कहा- आधार और अपार ID कर लें अपडेट - NTA
पढ़ें :नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संविदा आधारित पदों पर मांगे आवेदन, जानें वेतन, पात्रता और आयु सीमा - NATIONAL TESTING AGENCY JOBS
इसमें नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) की पेन पेपर मोड पर करवाने की सहमति की बात भी कही गई है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी 2025 के रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर देगी. परीक्षा में एमबीबीएस, बीडीएस कोर्स व बीएससी नर्सिंग के अलावा बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ होम्योपैथीक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS) व बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS) में प्रवेश मिलेगा.
पढ़ें :JEE MAIN 2025: एग्जाम सिटी इनफॉरमेशन स्लिप जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड - JEE MAIN 2025
आपको बता दें कि साल 2025 में नीट यूजी की परीक्षा में 25 लाख से ज्यादा कैंडिडेट बैठ सकते हैं. इन्हें देश के 700 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज की 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश मिलेगा.