उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एमडीडीए उपाध्यक्ष ने सुपरवाइजर को किया निलंबित, जांच भी बैठाई, जानिये वजह - MDDA supervisor suspended - MDDA SUPERVISOR SUSPENDED

MDDA supervisor suspended, एमडीडीए उपाध्यक्ष ने सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया है. क्षेत्र में गलत जानकारी देने पर ये एक्शन लिया गया है. साथ ही मामले की जांच के आदेश भी दे दिये गये हैं.

Etv Bharat
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने सुपरवाइजर को किया निलंबित

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 28, 2024, 9:27 PM IST

देहरादून: एमडीडीए के सुपरवाइजर द्वारा क्षेत्र में गलत जानकारी देने पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने एक्शन लिया है. प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया है. प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने पूरे मामले की जांच के लिए अधिशासी अभियंता को जांच अधिकारी को नियुक्त किया है.

बता दें गुरुवार को अवनीश मजूमदार अपनी पत्नी के साथ एमडीडीए कार्यालय में उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी से मिले. उनके द्वारा उपाध्यक्ष को बताया गया ग्राम जसपुर पुरूकुल देहरादून में उनके द्वारा बनाए जा रहे भवन के सम्बन्ध में प्राधिकरण में एक वाद दायर किया गया है.उनके द्वारा निर्माण के सम्बन्ध में बताया गया कि क्षेत्रीय सुपरवाईजर द्वारा निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि यह क्षेत्र प्राधिकरण की सीमा में नहीं आता है, इसलिए निर्माण कार्य को कर सकते हैं.

उसके बाद उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को जानकारी होने के बाद अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम जनता को इस तरह की गलत जानकारी दिया जाना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है. इसके लिए महाबीर सिंह, सुपरवाईजर प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये जाते हैं.
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया सुपरवाइजर महाबीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है. महाबीर सिंह के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किए जाने और मामले में विस्तृत जांच किए जाने के लिए सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता को जांच अधिकारी नियुक्ति किया गया है. साथ ही जांच अधिकारी से अपेक्षित गया है कि 15 दिन के अन्दर विस्तृत आरोप पत्र तैयार कर प्रस्तुत करें.

पढ़ें-उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 56 कैंडिडेट ने करवाया नॉमिनेशन, 7 नामांकन पत्र हुए रद्द -

ABOUT THE AUTHOR

...view details