नई दिल्ली:दिल्ली मेंमहापौर डॉ. शैली ओबरॉय ने बुधवार को करोल बाग जोन से संबंधित मुद्दे पर चर्चा व समाधान के लिए पार्षदों व अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में महापौर ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों व नागरिकों से संबंधित समस्याओं के संबंध में जानकारी हासिल की. इस अवसर पर महापौर ने बताया कि बैठक का उद्देश्य, वार्ड के स्थानीय मुद्दों को समझना, प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करना और उनका हल करना है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए इस तरह की समीक्षा बैठक नियमित रूप से की जा रही है. बैठक में महापौर ने वार्ड में आवारा पशुओं की समस्या, सफाई व्यवस्था, पार्किंग, अतिक्रमण, टूटे हुए नालों, नालों से गाद निकालने, स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों, सड़कों, एफसीटीएस और क्षेत्रों में पार्कों की स्थिति की समीक्षा भी की.