मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:सरकार की ओर से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के दावे तो बहुत किए जाते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कई गांवों में प्राथमिक शिक्षा की हालत बेहद खराब है. लोग अपने बच्चों को पढ़ाना तो चाहते हैं, लेकिन स्कूल न होने से यहां के बच्चे शिक्षा से वंचित हैं. ऐसा ही एक गांव मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में हैं. जहां आजादी से लेकर अब तक स्कूल का निर्माण नहीं हो सका है. गांव में स्कूल न होने के कारण बच्चे 20 किलोमीटर दूर पढ़ाई करने जाते हैं.
ग्रामीणों ने की स्कूल भवन खोले जाने की मांग:छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा चुका है. लेकिन एमसीबी जिले के भरतपुर तहसील के कुदरा पा गांव में कई बच्चे ऐसे है, जो पढ़ना तो चाहते है, पर उनके यहां स्कूल ही नहीं है. हमारे मौलिक अधिकारों में शिक्षा भी शामिल है, पर दुर्भाग्य है कि इस गांव के बड़े बुजुर्गों ने भी आज तक स्कूल का मुंह नहीं देखा है. यहां के लोगों ने अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए गांव में एक स्कूल खोले जाने की मांग की है.
हम तो पढ़े-लिखे नहीं हैं. हमारे बच्चे पढ़ लेते, हमारे बच्चे पढ़कर कुछ बनते तो इनका भी भविष्य अच्छा होता. इससे पहले कांग्रेस की सरकार थी. विधायक गुलाब कमरो यहां के विधायक थे. वोट मांगने आते थे. बोले थे कि इस गांव में एक स्कूल खुलवाएंगे, जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल पाएगी, लेकिन वोट मांगने आते हैं. उसके बाद वो अपना किया वादा भूल जाते हैं.-ग्रामीण