जयपुर. स्कूली छात्रों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात की. महापौर ने शिक्षा मंत्री से कक्षा 1 से 5 तक यानी प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में स्वच्छता का एक अध्याय शामिल करने का आग्रह किया. हालांकि, स्कूलों में एनसीईआरटी का कोर्स पढ़ाया जा रहा है. ऐसे में महापौर ने स्कूल समय में ही स्वच्छता का एक कालांश जोड़ने का सुझाव दिया. ताकि, बच्चे बचपन से ही स्वच्छता को अपने जीवन में उतार सकें.
राजस्थान में स्कूली छात्रों को स्वच्छता का पाठ्यक्रम प्राथमिक शिक्षा में शामिल करने को लेकर महापौर ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि स्वच्छता का पाठ यदि बचपन में ही पढ़ लिया जाए तो स्वच्छता आदत और व्यवहार में शामिल हो जाती है. जिसके माध्यम से अपने शहर, गांव, प्रदेश और देश को स्वच्छ बनाए रखा जा सकता है. इसलिए अब छात्रों को स्वच्छता क्या होती है, स्वच्छता के क्या प्रकार होते हैं, स्वच्छता कैसे रखी जाती है, उसके लिए क्या प्रयत्न किए जाते हैं, ये सीख बचपन में ही स्कूली कक्षाओं में देने के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात की. उन्हें ज्ञापन देते हुए स्वच्छता को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने की अपील की है. साथ ही उन्हें स्वच्छता का कालांश शुरू करने का सुझाव भी दिया है.