रायपुर :मास्को यात्रा के बाद रायपुर में शुरू हुई मेट्रो रेल सियासत को लेकर राजनीति जारी है. बीजेपी ने महापौर एजाज ढेबर द्वारा बिना केंद्र सरकार के मंजूरी लिए रूस से रायपुर में मेट्रो चलाने के एमओयू करने को अवैध करार दे रही है. पिछले दिनों बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने इस करार को नगरीय निकाय चुनाव के चलते राजनीतिक लाभ लेने का प्रोपोगेंडा बताया था. इस संबंध में महापौर एजाज ढेबर पर से आज ईटीवी भारत ने खास बात की है.
"मैं रहूं या न रहूं, लेकिन रायपुर में मेट्रो चलेगी" : रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा, "राजधानी रायपुर के लिए मेट्रो ट्रेन चलेगी. इसके लिए जरूरत पड़ी तो पीएम मोदी के सामने डेरा डाल दूंगा. पूरे रायपुर की फरियाद लेकर मैं जाऊंगा और इस योजना को पूरा करने के लिए मांग रखूंगा. इससे पहले मैं नगर विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी और छत्तीसगढ़ से केंद्र में शामिल मंत्री तोखन साहू से भी मुलाकात कर इस बात को रखूंगा."
"मॉस्को यात्रा को लेकर भाजपा के लोगों ने जिस तरह की राजनीति को दौड़ा रखा है. अगर इसके बजाय वह मेट्रो को दौड़ाने का काम करते तो आज रायपुर के लिए कुछ अच्छा होता. मैं रहूं या न रहूं, लेकिन रायपुर में मेट्रो चलेगी. आज जो लोग मुझ पर हंस रहे हैं, कल उन्हें इस काम को करना ही पड़ेगा." - एजाज ढेबर, महापौर, रायपुर नगर निगम
"मेरे बजाय मेट्रो की होती राजनीति, तो चलने लगती ट्रेन" : महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर मेट्रो को लेकर हो रही राजनीति पर कहा, "ये लोग टिकट का पैसा कहां से आया, मेयर कैसे एमओयू कर सकता है. इस तरह कके सवाल कर रहे हैं. मैं जानता हूं कि किसी देश से कोई एमओयू करने का काम केन्द्र सरकार के अधिकारी ही कर सकते हैं. मैनें जितना काम किया है, उसमें अब सरकार के सहयोग की जरूरत है."
"अगर सरकार रायपुर में मेट्रो चलाने के राजनीतिक फायदे को लेना चाहती है तो मैं इस पूरे मामले से हट जाता हूं, लेकिन मेट्रो चलनी चाहिए. भाजपा इसकी पूरी क्रेडिट ले, हमें फर्क नहीं पड़ता. लेकिन हम रायपुर के लिए काम कर रहे हैं और यहां कैसे बेहतर काम हो सके, इसके लिए सरकार जैसे चाहे मैं तैयार हूं." - एजाज ढेबर, महापौर, रायपुर नगर निगम
"मास्को से आया था टिकट और वीजा" ः महापौर एजाज ढेबर ने कहा, "भाजपा के लोग इस बात के लिए ज्यादा चिंतित हैं कि मेरा टिकट कहां से आया था. मेरी यात्रा निजी थी. सरकार का इससे कोई मतलब नहीं है. इस तरह के आरोप लगाने के बाद जब सच्चाई सामने आई है तो इनके पास कोई जवाब नहीं है. इन लोगों को यह नहीं दिख रहा है कि एक लड़का इतनी बड़ी सौगात लेकर आया है. उसे बधाई दें. इससे शहर के लोगों का भला होगा. लेकिन भाजपा सिर्फ राजनीति करने में लगी हुई है."