छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नहीं मिली मेट्रो तो दलबल के साथ पीएम मोदी के सामने डाल दूंगा डेरा, मैं रहूं न रहूं राजधानी में दौड़ेगी मेट्रो : एजाज ढेबर - RAIPUR METRO Train ISSUE - RAIPUR METRO TRAIN ISSUE

राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर की मास्को यात्रा के बाद रायपुर मेट्रो रेल को लेकर खूब सियासत हो रही है. बीजेपी इसे नगरीय निकाय चुनाव से जोड़ते हुए चुनावी प्रोपोगेंडा करार दे रही. वहीं इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से खास बात के दौरान रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने कहा, "मैं रहूं या न रहूं, लेकिन रायपुर में मेट्रो चलेगी. आज जो लोग मुझ पर हंस रहे हैं, कल उन्हें इस काम को करना ही पड़ेगा."

Ejaz Dhebar Targets bjp Government
रायपुर में मेट्रो ट्रेन को लेकर गरमाई सियासत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 4, 2024, 9:23 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 10:35 PM IST

रायपुर में मेट्रो ट्रेन को लेकर महापौर एजाज ढेबर से खास मुलाकात (ETV Bharat)

रायपुर :मास्को यात्रा के बाद रायपुर में शुरू हुई मेट्रो रेल सियासत को लेकर राजनीति जारी है. बीजेपी ने महापौर एजाज ढेबर द्वारा बिना केंद्र सरकार के मंजूरी लिए रूस से रायपुर में मेट्रो चलाने के एमओयू करने को अवैध करार दे रही है. पिछले दिनों बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने इस करार को नगरीय निकाय चुनाव के चलते राजनीतिक लाभ लेने का प्रोपोगेंडा बताया था. इस संबंध में महापौर एजाज ढेबर पर से आज ईटीवी भारत ने खास बात की है.

"मैं रहूं या न रहूं, लेकिन रायपुर में मेट्रो चलेगी" : रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा, "राजधानी रायपुर के लिए मेट्रो ट्रेन चलेगी. इसके लिए जरूरत पड़ी तो पीएम मोदी के सामने डेरा डाल दूंगा. पूरे रायपुर की फरियाद लेकर मैं जाऊंगा और इस योजना को पूरा करने के लिए मांग रखूंगा. इससे पहले मैं नगर विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी और छत्तीसगढ़ से केंद्र में शामिल मंत्री तोखन साहू से भी मुलाकात कर इस बात को रखूंगा."

"मॉस्को यात्रा को लेकर भाजपा के लोगों ने जिस तरह की राजनीति को दौड़ा रखा है. अगर इसके बजाय वह मेट्रो को दौड़ाने का काम करते तो आज रायपुर के लिए कुछ अच्छा होता. मैं रहूं या न रहूं, लेकिन रायपुर में मेट्रो चलेगी. आज जो लोग मुझ पर हंस रहे हैं, कल उन्हें इस काम को करना ही पड़ेगा." - एजाज ढेबर, महापौर, रायपुर नगर निगम

"मेरे बजाय मेट्रो की होती राजनीति, तो चलने लगती ट्रेन" : महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर मेट्रो को लेकर हो रही राजनीति पर कहा, "ये लोग टिकट का पैसा कहां से आया, मेयर कैसे एमओयू कर सकता है. इस तरह कके सवाल कर रहे हैं. मैं जानता हूं कि किसी देश से कोई एमओयू करने का काम केन्द्र सरकार के अधिकारी ही कर सकते हैं. मैनें जितना काम किया है, उसमें अब सरकार के सहयोग की जरूरत है."

"अगर सरकार रायपुर में मेट्रो चलाने के राजनीतिक फायदे को लेना चाहती है तो मैं इस पूरे मामले से हट जाता हूं, लेकिन मेट्रो चलनी चाहिए. भाजपा इसकी पूरी क्रेडिट ले, हमें फर्क नहीं पड़ता. लेकिन हम रायपुर के लिए काम कर रहे हैं और यहां कैसे बेहतर काम हो सके, इसके लिए सरकार जैसे चाहे मैं तैयार हूं." - एजाज ढेबर, महापौर, रायपुर नगर निगम

"मास्को से आया था टिकट और वीजा" ः महापौर एजाज ढेबर ने कहा, "भाजपा के लोग इस बात के लिए ज्यादा चिंतित हैं कि मेरा टिकट कहां से आया था. मेरी यात्रा निजी थी. सरकार का इससे कोई मतलब नहीं है. इस तरह के आरोप लगाने के बाद जब सच्चाई सामने आई है तो इनके पास कोई जवाब नहीं है. इन लोगों को यह नहीं दिख रहा है कि एक लड़का इतनी बड़ी सौगात लेकर आया है. उसे बधाई दें. इससे शहर के लोगों का भला होगा. लेकिन भाजपा सिर्फ राजनीति करने में लगी हुई है."

"मेरी यात्रा मास्को सरकार के बुलावे पर थी. मेरे आने जाने का टिकट भी वहां की सरकार ने ही भेजा था. इतना ही नहीं मास्को सरकार के तरफ से वीजा भी भेजा गया था. इस पूरे कार्यक्रम में 150 देश को प्रतिनिधि शामिल हुए थे. इसमें से 15 ऐसे देश हैं, जिनके साथ इस तरह का करार हुआ है." - एजाज ढेबर, महापौर, रायपुर नगर निगम

"नवम्बर से पहले मोदी से करुंगा मुलाकात": महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर में मेट्रो चलाने के लिए पीएम मोदी से बात करने की बात कही है. महापौर ने कहा, "जिस काम को मास्को में करके आया हूं, उसके प्रतिनिधि नवम्बर में भारत आ रहे हैं. सर्वे को लेकर सरकार की अनुमति चाहिए. इसके लिए मैं सबसे निवेदन कर रहा हूं. नवम्बर में उनकी तकनीकी टीम यहां भी आए, इसके लिए मैं पूरा प्रयास करुंगा."

"छत्तीसगढ़ की सरकार के साथ ही नगर विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी और छत्तीसगढ़ से केंद्र में शामिल राज्य मंत्री तोखन साहू से भी मिलकर अपनी बात को रखूंगा. अगर उसके बाद भी उत्तर नहीं मिला तो पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए पूरे दलबल के साथ दिल्ली में डेरा डाल दूंगा." - एजाज ढेबर, महापौर, रायपुर नगर निगम

"मेट्रो चलेगी, 2021 से कर रहा हूं प्रयास": महापौर एजाज ढेबर ने कहा, 2021 से रायपुर में मेट्रो चलाने के लिए मैं काम कर रहू हूं. 2021, 2022 और 2023 में इसी सम्मेलन में हमने प्रजेंटेशन दिया था, लेकिन हम इस सूची में शामिल नहीं हो सके. अब जाकर 2024 में हम इस सूची में शामिल हुए हैं, जो रायपुर के लिए बड़ी बात है. कांग्रेस सरकार भी इसके लिए प्रयासरत रही थी, लेकिन इस सूची में नहीं आने के कारण काम नहीं हो सका.

"रायपुर में मेट्रो चेलेगी. सरकार का आना जाना लगा रहता है. अगर इस सरकार ने काम नहीं किय़ा तो हमारी सरकार आने के बाद काम होगा, यह तय है. लेकिन मेट्रो दौड़कर रहेगी. इस तरह की राजनीति को दौड़ाने से बेहतर है कि भाजपा के लोग भी रायपुर में मेट्रो दौड़े, इसकेे लिए प्रयास और सहयोग करें." - एजाज ढेबर, महापौर, रायपुर नगर निगम

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेट्रो ट्रेन चलाने के सौदे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिल रही है. पहले बीजेपी ने इसे आगामी नगरीय निकाय चुनाव में अपनी कुर्सी बचाने के लिए महापौर की कोशिश करार दिया है. वहीं कांग्रेस इसे रायपुर शहर के विकास के लिए प्रयास करार दे रही है. हालांकि, यदि महापौर एजाज ढेबर के इस प्रयास से रायपुर में मेट्रो रेल सेवा यदि शुरु हो सकती है तो यह प्रदेश की जनता और भिलाई दुर्ग रायपुर वासियों के लिए सबसे बड़ी सौगात होगी.

नियत समय में बनेंगे 18 लाख पीएम आवास योजना के घर, केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को दी बड़ी योजनाओं की सौगात: विष्णुदेव साय - Chhattisgarh CM Vishnudeo Sai
चरण दास महंत का साय सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- "प्रदेश में धान खरीदी में हुआ है करोड़ों का भ्रष्टाचार" - Mahant big allegation on CM Sai
दुर्ग तीज महोत्सव में शामिल हुए भूपेश बघेल, कहा- डीपीएस मामले में की गई है लीपा पोती - Baghel Attacked Sai government
Last Updated : Sep 4, 2024, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details