बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में मेयर उपचुनाव, शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए सारण डीएम और एसपी ने किया फ्लैग मार्च - Mayor by election in Chapra

Mayor by election in Chapra छपरा में मेयर का उपचुनाव होने वाला है. इसको लेकर 22 जनवरी को वोट डाले जाएंगे. लोग भय मुक्त होकर अपना मत डाल सकें इसके लिए सारण के डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान सैंकड़ों पुलिस बल उनके साथ थे. पढ़ें, विस्तार से.

फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2024, 10:31 PM IST

छपरा (सारण): छपरा नगर निगम के मेयर के लिए सोमवार 22 जनवरी वोट डाले जाएंगे. मेयर के उपचुनाव के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. आज रविवार 21 जनवरी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगल ने संयुक्त रूप से छपरा नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में शांति एवं विधि व्यवस्था संघनन हेतु फ्लैग मार्च निकाला. लोगों से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की.

"शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विधि व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन पर कानून के सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी."- अमन समीर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी

नौ उम्मीदवारों के खिलाफ केस दर्ज: छपरा के 108 बूथ संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. सारण जिला में आज दोनों अधिकारियों ने शहर की गली-मोहल्लों में सैकड़ों पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया. लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से वोट डालने की अपील की गई. गौरतलब है कि नगर निगम के मेयर के चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 17 में से नौ उम्मीदवारों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है.

12 जिलों में पंचायत उपचुनावः बता दें कि बिहार में नगर पंचायत उप चुनाव के लिए सोमवार 22 जनवरी को वोट डाले जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 12 जिलों के 16 नगर पंचायत में चुनाव हो रहा है. जिसमें तीन नगर निगम क्षेत्र, चार नगर परिषद और 9 नगर पंचायत हैं. 17 पदों के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे. सोमवार सुबह 7:00 से लेकर 5:00 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. 24 जनवरी को मतगणना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details