लखनऊ: जिले में अमन गौतम मौत मामले में अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें अमन और उसके साथी को पुलिसकर्मी हाथ पकड़कर पैदल आराम से लेकर जा रहे हैं. वही, अमन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई हैं. जिसमे अमन की मौत हार्ट अटैक से होनी की पुष्टि डाक्टरो ने की है. एक ओर अमन के परिजन अभी भी अमन की मौत पुलिस वालों की पिटाई से होने की बात कर रहे है. वही मायावती ने एक्स पर ट्वीट कर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राजधानी में दलित युवक की मौत के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने शनिवार को जारी अपने बयान मे कहा, कि लखनऊ के मोहल्ला गंजरहापुरवा स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में घूमने गए एक दलित युवक के साथ कल शाम पुलिस द्वारा बर्बरता से की गई पिटाई से उसकी मौत हो गई. इसे लेकर लोगों में रोष व्याप्त है. सरकार दोषी पुलिस वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे तथा पीड़ित परिवार की पूरी मदद भी करे.
इसे भी पढ़े-लखनऊ पुलिस की जीप में आरोपी की मौत, मायावती ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की
दरअसल, शुक्रवार रात विकास नगर सेक्टर-8 में जुआ होने की सूचना पर पीआरवी नंबर 4830 पहुंची थी. पार्क के पास मौजूद 24 साल के अमन गौतम और उनके दोस्त सोनू को उठा ले आई थी. कुछ देर बाद अमन की मौत हो गई थी. परिजनों ने पुलिस पर पीटकर मारने का आरोप लगाया था. तहरीर भी दी गई थी. शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर परिजन और सैकड़ों इलाकाई लोग शनिवार दोपहर चार बजे खुर्रमनगर चौराहे पर जुटे. सड़क जाम कर दी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे. वही, अमन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है.