उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोहर्रम जुलूस में विवादित नारे का मामला: मौलाना सैफ अब्बास बोले  FIR दर्ज कर की जाए गिरफ्तारी - Lucknow News - LUCKNOW NEWS

यूपी के अमेठी जिले में बीते रविवार शाम को मुसाफिरखाना तहसील (Lucknow News) व कस्बे में एक विशेष समुदाय के युवकों द्वारा जुलूस निकाला गया था. जिसमें कुछ लड़कों द्वारा विवादित नारेबाजी की गई.

लखनऊ में मौलाना ने कोतवाली में दी तहरीर
लखनऊ में मौलाना ने कोतवाली में दी तहरीर (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 11:33 AM IST

लखनऊ :शिया समुदाय के जुलूस में गलत तरीके से वीडियो वायरल करने वाले अली तय्यब के खिलाफ मौलाना सेफ अब्बास ने तहरीर दी है. मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि जुलूस हमारा है जो वीडियो डाली गई है वह आस्था के विपरीत है. मोहर्रम में जो लोग फितना (दंगा) फैलाना चाहते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए. मुख्यमंत्री का आदेश है शरारती तत्व बाहर नहीं रहेंगे. पुलिस ने आश्वासन दिया है सुबह तक मुकदमा दर्ज करके एफआईआर कॉपी पहुंचा दी जाएगी.


सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मोहर्रम जुलूस को गलत तरीके से वायरल करने के विरोध में शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने सोमवार को चौक कोतवाली पहुंच कर एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी. मौलाना ने मोहर्रम जुलूस में गलत तरीके से वीडियो वायरल करने वाले अली तय्यब के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा कि जुलूस मोहर्रम का है, लेकिन जो वीडियो डाली गई है वह आस्था के विपरीत है. मौलाना ने कहा कि कुछ लोग भावनाओं को आहत करना चाहते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पुलिस ने मौलाना को एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया है. मौलाना ने कहा कि अगर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई तो हम दूसरे विकल्प अपनाएंगे.

यह था मामला :बता दें कि मुहर्रम जुलूस के दौरान कुछ युवकों द्वारा विवादित नारा लगाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद वायरल वीडियो इलाके में चर्चा विषय बन गया था. वीडियो मुहर्रम के जुलूस का बताया जा रहा था. जिसमें कुछ युवक 'हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है' का नारा लगाते हुए सुने जा रहे थे. वीडियो मुसाफिरखाना का बताया जा रहा था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी.

यह भी पढ़ें : मुहर्रम के जुलूस में वर्ग विशेष के लोगों ने लगाए आपत्तिजनक नारेबाजी, 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल - Amethi viral video

यह भी पढ़ें : मोहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार से ताजिये में उतरा करंट, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details