मऊगंज: शाहपुर थाना क्षेत्र के देवरा महादेवन मंदिर में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल को पुलिस ने करीब 42 घंटे से नजरबंद करके रखा है. वहीं बातचीत करने रीवा पहुंचे मध्य प्रदेश कैबिनेट के मंत्री लखन पटेल ने विधायक प्रदीप पटेल से 3 घंटों तक चर्चा की, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला.
अतिक्रमण हटाने को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल, महादेवन मंदिर में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग को लेकर बीते 3 दिनों से स्थानीय लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. इस जमीन को खाली कराने के लिए पहले ही शासन स्तर पर आदेश जारी किया जा चुका है, लेकिन अतिक्रमणकारी कोर्ट से स्टे लेकर बैठे हैं, जिसकी वजह से प्रशासन कुछ भी करने से बचता हुआ दिखाई दे रहा. इसके बाद लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है. मंगलवार की दोपहर जैसे ही विधायक प्रदीप पटेल धरना स्थल में शामिल होने पहुंचे तो प्रदर्शनकारी और अतिक्रमण करने वालों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को गिराने का प्रयास किया. पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों पक्षों की ओर से पथराव और आगजनी की घटना भी हुई.
जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री लखन पटेल (ETV Bharat) नजरबंद किए गए विधायक प्रदीप पटेल
पुलिस ने विवाद की स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया. इसी प्रयास के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है, जिसमें कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की मौजूदगी में पुलिसवाले विधायक को ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. जब विधायक और उनके समर्थकों ने अफसरों से पूछा तो कलेक्टर ये कहते हुए दिखाई दिए कि आपको गिरफ्तार कर रहें हैं. आपको जेल ले चलेंगे. इसके बाद पुलिस ने विधायक को रीवा के सामुदायिक भवन में नजरबंद कर दिया, मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना था कि विधायक की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाया गया है.
प्रभारी मंत्री ने 3 घंटे तक की बातचीत
घटना के बाद विधायक प्रदीप पटेल लगातार अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. नजरबंद किए जाने के बावजूद प्रदीप पटेल ने मंदिर की जमीन में अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को जल्द गिराए जाने की मांग की है. इसी बीच बुधवार शाम को मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल प्रदीप पटेल से मुलाकात करने पहुंचे. मगर इसके बाद भी विधायक और प्रभारी मंत्री के बीच हुई 3 घंटे की वार्तालाप विफल रही. लखन पटेल ने प्रदीप पटेल को आश्वस्त किया कि जल्द ही प्रशासन कोई न कोई निष्कर्ष निकालेगा.
प्रभारी मंत्री ने मीडिया को दी जानकारी
मामले को लेकर प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने बताया, ''शासन ने पहले ही अतिक्रमण को हटाने के लिए आदेश जारी किया है, जिस पर अब आगे क्या करना है, इसको लेकर अधिकारियों से बातचीत करेंगे.'' वहीं विधायक प्रदीप पटेल की गिरफ्तारी से भी लखन पटेल ने इनकार किया है और कहा कि ''विधायक को प्रशासनिक सुरक्षा में रखा गया है, जिससे उनकी सुरक्षा हो सके.''