मऊ: ड्यूटी पर जा रहे बैंक के कर्मचारी को बाइकसवार तीन बदमाश गोली मार के फरार हो गए. घायल कर्मचारी को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से डॉक्टरों ने उसे मऊ जिला अस्पताल और फिर वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया. पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्ट्या मामला पारिवारिक विवाद का है. घायल कर्मचारी की दो शादियां हुई हैं. दूसरी पत्नी से विवाद चल रहा है.
पुलिस के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के कटघरा शंकर गांव निवासी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मधुबन ब्रांच में कार्यरत सूर्यनाथ यादव सोमवार सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे. कटघरा शंकर के पास बाइकसवार तीन बदमाशों ने सूर्यभान को पीछे से गोली मार दी और फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सूर्यभान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुवन पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने तुरंत जिला अस्पताल भेज दिया. इसके बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया.