उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

7 फरवरी को गौचर में होगा मातृशक्ति सम्मेलन, सीएम धामी करेंगे शिरकत - Matrishakti Conference in Gauchar ​

गौचर में 7 फरवरी को मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. मातृशक्ति सम्मेलन में सीएम धामी शिरकत करेंगे. जिलाधिकारी ने आज सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया.

7 फरवरी को गौचर में होगा मातृशक्ति सम्मेलन
7 फरवरी को गौचर में होगा मातृशक्ति सम्मेलन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2024, 7:05 PM IST

गैरसैंण: महिला सशक्तिकरण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 7 फरवरी को गौचर में मातृशक्ति सम्मेलन करेंगे. जिसमें जनपद चमोली के सभी विकासखंडों से हजारों की संख्या में महिलाएं प्रतिभाग करेंगी. मातृशक्ति सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया.

मातृशक्ति सम्मेलन में जनपद चमोली के पारंपरिक हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, कताई-बुनाई, दुर्लभ भोजपत्र पर कैलीग्राफी, वैजयंती माला, लेन्टाना से उपयोगी सामग्री निर्माण को प्रदर्शित किया जाएगा. विश्व धरोहर रम्माण, नंदा गौरा की झांकी एवं स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पर्यावरण संरक्षण को लेकर विश्व विख्यात चिपको आंदोलन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. मुख्यमंत्री द्वारा जनपद की अनेक विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण किया जाएगा.

पढे़ं-'अयोध्या आकर मन हुआ शांत, आत्मा को मिली तृप्ति', प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद बोले जुबिन नौटियाल

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गौचर में आयोजित होने वाले मातृशक्ति सम्मेलन की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाये. गौचर में मातृशक्ति सम्मेलन के दौरान यातायात, पार्किंग, शौचालय, सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था के सभी इंतजाम सुनिश्चित किये जाये. जिलाधिकारी ने बताया 7 फरवरी को गौचर में मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसमें सीएम धामी शिरकत करेंगे. जिसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को समय से काम निपटा लें.

पढे़ं-उत्तराखंड में लोगों को बीमार कर रहा ये मौसम, इन तीन शहरों में प्रदूषण के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details