मथुरा : विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर एवं धर्म नगरी वृंदावन में स्थित प्रसिद्ध अन्य मंदिरों में हर रोज दूर दराज से श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए वृंदावन पहुंचते हैं. शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है. रविवार को छुट्टी होने की वजह से सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए वृंदावन पहुंचे. मंदिर के पट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद भी श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. श्रद्धालुओं के भारी संख्या में आगमन के चलते यातायात व्यवस्था भी चरमराई हुई नजर आई. जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई घंटों तक लोग जाम में फसे रहे.
बांके बिहारी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब :कान्हा की नगरी मथुरा में होली से कई दिन पहले ही होली की शुरुआत हो जाती है. विभिन्न मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिसके चलते मथुरा वृंदावन में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाता है जो संख्या प्रतिवर्ष लगातार बढ़ रही है. रविवार को तो श्रद्धालुओं का वृंदावन में जन सैलाब उमड़ पड़ा. बांके बिहारी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे. जिसके चलते मंदिर की गलियों एवं आसपास के क्षेत्र समित सभी प्रमुख मार्गों पर सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन रहा. प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर की गई व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त नजर आईं. भारी भीड़ के बीच धक्का मुक्की आदि के कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. काफी श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही वापस लौट गए, वहीं जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही.