उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता माता प्रसाद पाण्डेय ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, देवी पाटन मंदिर को लेकर क्या कहा जानिए? - MATA PRASAD ALLEGATIONS ON BJP

पूर्व मंत्री एसपी यादव की पुण्य तिथि में हिस्सा लेने पहुंचे थे नेता प्रतिपक्ष.

ETV Bharat
पूर्व मंत्री एसपी यादव की पुण्य तिथि में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री माता प्रसाद पाण्डेय (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 12:40 PM IST

बलरामपुर : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता माता प्रसाद पाण्डेय ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए है. माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा है कि भाजपा धर्म का धंधा कर रही है. उन्होंने कहा कि 51 शक्ति पीठों में एक देवी पाटन धाम में दर्शन करने की फीस लेने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि इसके लिए कानून बनाकर पास कर दिया गया है, जिसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा.

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय पूर्व मंत्री एसपी यादव की पुण्य तिथि में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में लोगों के अधिकार छीन कर प्रताड़ित करने की तैयारी चल रही है. देवी पाटन मंदिर में दर्शन करने के लिए टिकट लेना पड़ेगा. जिसके लिए कानून पास कर दिया गया है और उसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के बेटे को श्रावस्ती से भाजपा ने लोक सभा का टिकट दिया, लेकिन श्रावस्ती के साथ साथ अयोध्या की जनता ने भाजपा को बाहर कर दिया.

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय (Video Credit; ETV Bharat)
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के कुंभ में स्नान करने पर बीजेपी का व्यंग कसे जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी चाहे जो भी कहे सपा मुखिया हमेशा गरीबों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, दबे कुचलों के लिए दिल से चिंतित रहते हैं और जब तक उनको उत्थान के पथ पर लाकर खड़ा नहीं कर देते है चिंता बनी रहेगी.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी पिछले विधानसभा उप चुनाव की तरह इस बार भी अधिकारियों के बल पर चुनाव जीतना चाह रही है, लेकिन इस बार मिल्कीपुर की जनता वहां मजबूती के साथ खड़ी है. बीजेपी वहां चुनाव बुरी तरह हार रही है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के आम आदमी पार्टी का समर्थन की बात को दोहराते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन बीजेपी के खिलाफ मजबूती के साथ खड़ा है. समाजवादी दिल्ली में इसलिए आप का समर्थन कर रही है क्योंकि दिल्ली में बीजेपी को आप हरा रही है.

सभा को श्रावस्ती के सांसद राम शिरोमणि वर्मा, विधायक राकेश यादव, विधायक इंद्राणी वर्मा, पूर्व विधायक जगराम पासवान, मसूद खान, राम सागर अकेला, अनवर महमूद, सपा प्रदेश सचिव ओंकार पटेल, पूर्व एमएलसी महफूज खां सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया. इस अवसर पर पुण्य तिथि पर रक्तदान करने वाले सपा कार्यकर्ताओं को नेता प्रतिपक्ष ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.

यह भी पढ़ें :30 हजार तक सैलरी, 600 नौकरियां, यूपी के किस जिले में आज लगेगा रोजगार मेला?

ABOUT THE AUTHOR

...view details