राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साइबर ठगी का मास्टरमाइंड 10 हजार का इनामी होमगार्ड गिरफ्तार, अन्य राज्यों में भी फैला है नेटवर्क - CYBER THUG MASTERMIND ARRESTED

धौलपुर साइबर पुलिस ने साइबर ठगी के इनामी आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार किया है. आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है.

rewarded cyber thug arrested
10 हजार का इनामी गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2025, 7:27 PM IST

धौलपुर:साइबर थाना पुलिस धौलपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के मास्टरमाइंड 10 हजार के इनामी होमगार्ड को गिरफ्तार किया है. जिसने पीड़ित ओमप्रकाश मित्तल से अमेरिका में रहने वाले उसका दोहिता मुदित बनकर वीजा एजेन्ट की मां के बीमार होने व हॉस्पीटल में इलाज कराने एवं मरने पर शव नहीं देने आदि के नाम पर कुल 6 लाख 70 हजार रुपए ठगे थे. वहीं प्रकरण में अब तक ठगी के 5 शातिर आरोपी रामू, अंकित, सन्तोष, राजकुमार और देवराज परमार गिरफ्तार हो चुके हैं. जो खाताधारक एवं खाता प्रोवाईडर थे. देवराज परमार साइबर ठगी गैंग का सक्रिय सदस्य था.

सीओ धौलपुर मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि साइबर ठगी के मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड अमन तौमर पुत्र धर्मवीर तौमर निवासी महाराणा प्रताप नगर गौशाला थाना निहालगंज धौलपुर को गिरफ्तार किया है. मास्टरमाइंड अमन तौमर अब तक करोड़ों की ठगी कर चुका है. यह ज्यादातर दूसरे राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. उन्होंने बताया कि साइबर ठगी के गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के बाकी बचे अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपी को 3 दिन के पीसी रिमाण्ड पर लिया है.

पढ़ें:साइबर ठगी के चार मामलों का खुलासा, 7 करोड़ का फ्रॉड, 15 आरोपी गिरफ्तार - OPERATION CYBER ​​SHIELD

साइबर ठगी के खुलेंगे बड़े राज: सीओ मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि शातिर साइबर अमन तौमर को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में ज्ञात हुआ है कि आरोपी का नेटवर्क उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा एवं दिल्ली तक फैला हुआ है. आरोपी अमन गैंग के अन्य सदस्यों के साथ गत लंबे समय से साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने दावा किया है अनुसंधान में ठगी के बड़े मामलों के राजफाश हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details