झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में भीषण आग, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान और फाइनेंस कंपनी का दफ्तर जलकर राख - Massive fire in Ranchi

Massive fire in Ranchi. रांची में भीषण आग लगने की घटना घटी है. इस आग में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान और फाइनेंस कंपनी का दफ्तर जलकर राख हो गया है.

Massive fire in Ranchi
आग में सब कुछ जलकर खाक (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 1:28 PM IST

रांची:राजधानी रांची के तुपुदाना इलाके में शुक्रवार की सुबह हुए भीषण आगलगी में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान सहित एक फाइनेंस कंपनी का दफ्तर जलकर राख हो गई. इस आग लगी में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार के मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है. दमकल के वाहनों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग बुझने के बाद का मंजर (ईटीवी भारत)

अहले सुबह लगी आग

रांची के तुपुदाना ओपी ओपी के स्वर्णरेखा नदी के समीप स्थित अनीश सिंह के इलेक्ट्रॉनिक दुकान शुक्रवार की अहले सुबह आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान तो जलकर राख हुई ही इसके साथ ही उसके बगल में स्थित एक फाइनेंस कंपनी का दफ्तर भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

दुकान और फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में लगी आग (ईटीवी भारत)

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार के सुबह लगभग 4 बजे के करीब दुकान से आग की लपटें दिखाई दीं, जिसके बाद अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी. लेकिन आग इतनी तेजी के साथ फैली कि देखते ही देखते इलेक्ट्रॉनिक दुकान और उसके बगल में स्थित फाइनेंस कंपनी का दफ्तर उसके चपेट में आ गया. दमकल के वाहन मौके पर पहुंच भी गए, लेकिन तब तक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान और फाइनेंस कंपनी का दफ्तर जलकर पूरी तरह से राख हो चुके थे. दोनों ही जगह पर एक भी सामान ऐसा नहीं था जो जला ना हो.

जलने के बाद फाइनेंस कंपनी का ऑफिस (ईटीवी भारत)

पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

तुपुदाना पुलिस और अग्निशमन विभाग के 6 दमकल 5 घंटे के कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हुए. हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है. दुकान मालिक के द्वारा फिलहाल इस संबंध में थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक अनीश सिंह ने बताया कि आग लगी में लाखों से ज्यादा का नुकसान हुआ है. फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में भी रख कई कागजात और सारे फर्नीचर जलकर राख हो गए हैं. वहां भी लाखों का नुकसान हुआ है.

शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में पहले आग लगी और उसके बाद आग फैलकर फाइनेंस कंपनी के दफ्तर तक चली गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है, ताकि आग कितने बजे लगी इसकी सटीक जानकारी मिल सके.

Last Updated : Sep 13, 2024, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details