छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई के जामुल इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग, फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान - Massive fire in Jamul - MASSIVE FIRE IN JAMUL

Jamul Industrial Area of ​​Bhilai Fire भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया में शिवम हाईटेक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है.बताया जा रहा है कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण फैक्ट्री में आग लगने की घटना दोबारा हुई है.छह महीने पहले भी इसी फैक्ट्री में आग लगी थी.Fire again in Shivam Hitech Factory

Jamul Industrial Area of ​​Bhilai Fire
शिवम हाईटेक फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 18, 2024, 2:03 PM IST

भिलाई :दुर्ग जिले में फिर एक बार फैक्ट्री में आगजनी हुई है. भिलाई के जामुल इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग लगी है. शिवम हाईटेक फैक्ट्री में आग की घटना हुई है. आग लगने की सूचना तत्काल कंपनी के मलिक ने फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की टीम आग पर काबू करने की कोशिश में लगी हुई है.

शिवम हाईटेक फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान (ETV Bharat Chhattisgarh)

छह महीने में दूसरी बार लगी आग : खबर लिखे जाने तक चार दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच चुकी थी. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. मिली जानकारी के अनुसार 6 महीने में दूसरी बार इस फैक्ट्री में आग लगी है. इसे लेकर पहले भी फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कंपनी के मालिक को सूचित किया था.फैक्ट्री के मालिक को पर्याप्त अग्निशमन उपकरण लगाने के निर्देश दिए थे.उपकरण ना होने के कारण ही फैक्ट्री में दोबाका आगजनी की घटना हुई है.

फैक्ट्री मालिक की लापरवाही आई सामने :आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है. पिछले 2 घंटे से आग बुझाने का प्रयास लगातार फायर ब्रिगेड की टीम कर रही है. एनडीआरएफ एसीसी सीमेंट के टीम और पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है. एनडीआरएफ के अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि 6 महीने में इस फैक्ट्री में दोबारा आग लगी है.

''फैक्ट्री में दोबारा आग की घटना हुई है. छह महीने पहले आग लगने पर फैक्ट्री मालिक को कड़ी चेतावनी दी गई थी. फिर भी फैक्ट्री मालिक ने सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया है. जिसके कारण ही अब दोबारा भीषण आग लगी है.''-नागेंद्र सिंह, अधिकारी,NDRF

भिलाई की इसी फैक्ट्री में पहले भी आग लग चुकी है.उस समय आग में काबू पाने के बाद जब फायर ब्रिगेड की टीम ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया था तो उन्हें आग बुझाने के संसाधन नहीं मिले थे.तब फैक्ट्री संचालक ने आग बुझाने के संसाधन इकट्ठा करने का दावा किया था.लेकिन अब एक बार फिर आग लगी है,इस बार भी फैक्ट्री संचालक ने आग बुझाने के इंतजाम नहीं कर रखे थे.

भिलाई में टेलर और किराना दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान

भिलाई स्टील प्लांट में फिर भगदड़ !
बेमेतरा के बांस फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details