राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर केमिकल के टैंकर में लगी भीषण आग, लगा लंबा जाम,चालक ने कूदकर बचाई जान - MASSIVE FIRE IN CHEMICAL TANKER

कोटपुतली- बहरोड़ जिले में दिल्ली- जयपुर हाइवे 48 पर टैंकर में आग लगने हड़कंप मच गया.

टैंकर में भीषण आग
टैंकर में भीषण आग (फोटो ईटीवी भारत अलवर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2025, 6:41 AM IST

बहरोड़. जिले के पनियाला थाना क्षेत्र में गुरुवार की अल सुबह दिल्ली जयपुर हाइवे 48 पर एक केमिकल से भरे टैंकर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग की सूचना मिलते ही पनियाला पुलिस मौके पर पहुंच गई और यातायात को रोक दिया. आग इतनी विकराल हो गई कि दमकल की गाड़ियां, जो नीमराणा और बहरोड़ से आई थीं, आग बुझाने में घंटों लगी रहीं.

पनियाला थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बताया कि करीब रात 3 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि हाइवे पर एक टैंकर में आग लगी है. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने तुरंत यातायात को रोक दिया और दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल इंचार्ज मेघराज ने बताया कि आग की गंभीरता को देखते हुए एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. क्रेन की सहायता से टैंकर को एक साइड हटा दिया गया.

आग का तांडव (फोटो ईटीवी भारत अलवर)

पढ़ें: नीमराना की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप - FIRE BROKE OUT IN A FACTORY

आग लगने से हाइवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बहरोड़ सदर पुलिस ने सोतानाला के पास ट्रैफिक को रोक दिया और आग बुझने के बाद यातायात को सुचारू रूप से चालू कर दिया.घटना टैंकर चालक के लिए भी खतरनाक साबित हुई, जिसने आग लगने से पहले कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details