उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में दवाओं के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पति-पत्नी और बेटी झुलसे - SHORT CIRCUIT MEDICINE WAREHOUSE

घर के बेसमेंट में मेडिकल स्टोर की दवाइयों का रखा था स्टॉक. दमकल कर्मियों ने बुझाई आग.

आग से करीब 10 लाख रूपये के नुकसान
इटावा : मकान के अंदर दवाई के गोदाम में शॉर्ट सर्किट (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 12:20 PM IST

इटावा : बसरेहर क्षेत्र में एक मकान में दवाई के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. घटना में गोदाम मालिक अलावा उनकी पत्नी और बेटी भी झुलस गए. आसपास के लोगों ने सीढ़ी लगाकर तीनों को बाहर निकाला. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. झुलसे लोगों का अस्पताल में उपचार कराया गया.

रतन पोरवाल का बसरेहर में मेडिकल स्टोर है. दो मंजिला घर के बेसमेंट में उन्होंने दवाओं को रखने के लिए गोदाम बना रखा है. ऊपर रतन और उनका परिवार रहता है. बुधवार की रात करीब 9 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटें ऊपर तक उठ रहीं थीं.

परिवार इसमें घिर गया. शटर उठाकर रतन और उनके परिवार ने बाहर आने की कोशिश की. इस प्रयास में रतन (52), उनकी पत्नी सुधा पोरवाल और 13 साल की बेटी वैश्वी झुलस गए. खुद को बचाने के लिए वे छत पर पहुंच गए. इसके बाद पड़ोसियों ने सीढ़ी लगाकर सभी को बाहर निकाला. लोगों ने घर का शटर तोड़कर आसपास लगे सबमर्सिबल पंप से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.

घटना की सूचना पर सैफई फायर स्टेशन से दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए. बसरेहर थाना पुलिस भी पहुंच गई. कर्मियों ने आग पर काबू पाया. वहीं झुलसे लोगों को बसरेहर सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां से हालत गंभीर होने पर रतन को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जबकि पत्नी और बेटी को उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष चौधरी ने बताया कि दो मंजिला मकान के बेसमेंट में आग लगी थी. मकान में फंसे लोगों को बचा लिया गया. आग पर काबू पा लिया गया. सीएचसी बसरेहर के डॉक्टर के अनुसार रतन पोरवाल लगभग 15 प्रतिशत झुलस गए हैं. उन्हें रेफर कर दिया गया है.


यह भी पढ़े :वाराणसी में रिटायर्ड सब लेफ्टिनेंट को 22 दिनों तक बनाए रखा डिजिटल अरेस्ट, बैंक खातों से ट्रांसफर कराए 98 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details