इटावा : बसरेहर क्षेत्र में एक मकान में दवाई के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. घटना में गोदाम मालिक अलावा उनकी पत्नी और बेटी भी झुलस गए. आसपास के लोगों ने सीढ़ी लगाकर तीनों को बाहर निकाला. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. झुलसे लोगों का अस्पताल में उपचार कराया गया.
रतन पोरवाल का बसरेहर में मेडिकल स्टोर है. दो मंजिला घर के बेसमेंट में उन्होंने दवाओं को रखने के लिए गोदाम बना रखा है. ऊपर रतन और उनका परिवार रहता है. बुधवार की रात करीब 9 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटें ऊपर तक उठ रहीं थीं.
परिवार इसमें घिर गया. शटर उठाकर रतन और उनके परिवार ने बाहर आने की कोशिश की. इस प्रयास में रतन (52), उनकी पत्नी सुधा पोरवाल और 13 साल की बेटी वैश्वी झुलस गए. खुद को बचाने के लिए वे छत पर पहुंच गए. इसके बाद पड़ोसियों ने सीढ़ी लगाकर सभी को बाहर निकाला. लोगों ने घर का शटर तोड़कर आसपास लगे सबमर्सिबल पंप से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.