राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में 10 छप्परपोश मकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - Fire in houses in Dausa - FIRE IN HOUSES IN DAUSA

Fire Broke out in thatched houses, दौसा में 10 छप्परनुमा मकानों में भीषण आग लग गई. घटना में घर में रखे लाखों के सामान और नकद जलकर राख हो गए.

छप्परपोश मकानों में लगी भीषण आग
छप्परपोश मकानों में लगी भीषण आग (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 7:54 PM IST

दौसा. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर को अचानक लगी आग ने 10 छप्परनुमा घरों को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते सभी घर जलकर राख हो गए. इस दौरान आग बुझाने की कोशिश कर रहे दो युवक भी झुलस गए. हालांकि, समय रहते ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बचा लिया. दावा है कि आग में पीड़ित परिवार का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. मामला, दौसा जिले के सिकराय उपखंड में स्थित घूमना गांव का है.

मानपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि आग लगने से माधव सागर बांध में रहने वाले इशाक खान पुत्र शबीर, शाहिद अहमद पुत्र बूरअहमद और उस्मान पुत्र शरीफ अहमद निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के घरों में आग लगी है. घटना में नकदी सहित लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन मामले की जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है.

पढ़ें.अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने रेस्टोरेंट में सिलेंडर भभकने से लगी आग, मच गई अफरा तफरी

दरअसल, घूमना गांव के माधव सागर बांध में रहकर कुछ लोग खेती का काम करते हैं. रविवार को भीषण गर्मी के चलते परिवार के सभी सदस्य अपने छप्परनुमा घर में आराम कर रहे थे. इस दौरान छप्परों में अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी जैसे ही अन्य लोगों को लगी, उन्होंने छप्परपोश मकान में अंदर सो रहे लोगों को बाहर निकाला. साथ ही पानी डालकर आग को काबू में करने का प्रयास किया.

आग बुझाने में दो युवक झुलसे :सूचना मिलने के बाद मानपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग बुझाने के दौरान दो युवकों के हाथ झुलस गए, लेकिन समय रहते पुलिस और अन्य ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बचा लिया. वहीं, देखते ही देखते आसपास के 10 छप्परपोश मकान आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गए. पीड़ित परिवार के अनुसार आगजनी की चपेट में आने से पीड़ित परिवार के लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पटवारी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और मौके की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों के लिए भेजी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details