उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के मॉल में लगी भीषण आग, अंदर मौजूद थे 200 लोग, सभी बाहर निकाले गए - KANPUR NEWS

फिलहाल शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा, होगी जांच

कानपुर के मॉल में आग लगी.
कानपुर के मॉल में आग लगी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 9:36 PM IST

कानपुर:शहर के शहर के पार्वती बागला रोड स्थित मॉल में शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे आग लग गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. करीब आधे घंटे में आग बुझा दी गई. इस घटना में किसी को हानि नहीं पहुंची है. फिलहाल बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है. जांच की जा रही है.

कानपुर के मॉल में आग लगी. (Video Credit; ETV Bharat)

आग लगने से मॉल के पहले व दूसरे तल से बहुत अधिक धुआं निकल रहा था. कुछ देर में सीएफओ दीपक शर्मा भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने सबसे पहले तो पूरे मॉल को खाली कराया. वहीं फॉल सीलिंग में लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया. चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों सहित कई कर्मी आग बुझाने में जब जुटे तब जाकर लगभग आधे घंटे में माल के अंदर आग बुझाई गई. हालांकि पूरे मामले में दीपक शर्मा ने यह दावा किया कि किसी भी व्यक्ति को आग से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं, प्रथम द्रष्टया यह माना गया है कि शार्ट सर्किट की वजह से माल के अंदर आग लगी थी. अब शनिवार से जांच शुरू होगी.

बता दें कि रेवथ्री मॉल में रोजाना ही अच्छी संख्या में लोग पहुंचते हैं. शुक्रवार को जिस समय मॉल में आग लगी, उस समय भी अच्छी संख्या में लोग मौजूद थे. सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया उन्होंने सबसे पहले डेढ़ सौ से 200 लोगों को मॉल से बाहर किया. इसके अलावा मॉल का जो जरूरी सामान था, वह भी फ़ौरन ही आग वाले स्थानों से हटाया गया. इसके बाद दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए माल के अंदर भेजा गया. हालांकि गनीमत रही कि माल के अंदर किसी भी तरीके का नुकसान नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें : IIT कानपुर की छात्रा से दुष्कर्म मामला; हाईकोर्ट के आदेश पर टिकी ACP मोहसिन के खिलाफ कार्रवाई - KANPUR NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details