नई दिल्ली:दिल्ली के वजीराबाद इलाके में रविवार रात पुलिस के मलखाने में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते वहां रखी गाड़ियां आग की चपेट में आ गई, जिनमें कार, मोटरसाइकिल, स्कूटी इत्यादि गाड़ियां रखी हुई थी. फायर कंट्रोल रूम को रविवार देर रात 12:15 बजे के आसपास आग लगने की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई थी. इसके बाद अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली लगभग आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया.
लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, मालखाने में आग पर काबू पाया गया. आग की चपेट में आकर लगभग 250 सौ वाहन जलकर राख हो गए, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत अलग अलग फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया था. साथ ही कई फायर ऑफिसरों को भी भेजा गया था. इस मालखाने में 500 के करीब वाहन मौजूद थे, जिसमें से करीब आधे वाहन आग की चपेट में आ गए.