मथुरा पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग मथुरा: जिले में सोमवार को दिल्ली राजमार्ग पर स्थित पाइप गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, जिसके बाद आसमान में धुआं ही धुंआ छा गया. आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरी गोदाम आग की चपेट में आ गई. घटना की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने तीन गाड़ियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रिफाइनरी बुलाई है.
मजदूरों को बाहर निकाला गया
बताया जा रहा है कि गोदाम के अंदर आग इतनी विकराल है कि चारों तरफ काले धुएं का गुंबर आसमान में छा गया और कई किलोमीटर दूर से ही आग की लपटें दिखाई दे रही है. फिलहाल गोदाम के अंदर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया की जैत गांव के पास पाइप के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग बुझाने का प्रयास कर रही है. आसपास के मकानों को भी खाली करा लिया गया है. आग ने विकराल रूप ले चुकी है. फैक्ट्री के अंदर कोई भी मजदूर फंसा हुआ नहीं, क्योंकि सभी मजदूर को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज के टिंबर हाउस में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं - Fire In Bharat Timber House
ये भी पढ़ें: माइल स्टोन से टकराने के बाद कार में लगी आग, मां और ढाई माह का बच्चा जिंदा जले, पिता भी झुलसा; मथुरा दर्शन करने निकले थे सभी - Mother And Son Burnt Alive In Car