केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग खैरथल.शहर के भिवाड़ी इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों में दशहत फैल गई. आग से कंपनी धू धकर जलने लगी. वहीं आनन-फानन में लोगों ने स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने के मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. फिलहाल अभी भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
केमिकल बनाने वाली इस कंपनी में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कंपनी को अपने आगोश में ले लिया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें : बूंदी की परशुराम वाटिका में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 50 लाख से ज्यादा का नुकसान - Fire Broke Out In Bundi
दमकलकर्मी राजू खान ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली कि भिवाड़ी के चोपानकी क्षेत्र में बनी केमिकल कंपनी में आग लग गई है. जिस पर दमकल की गाड़ी मौके के लिए रवाना हुई और मौके पर जाकर देखा तो आग कंपनी में फैल चुकी थी. हादसे के बाद कंपनी में काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई. साथ ही कंपनी प्रबंधन भी इस पूरे मामले में अभी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. आग की सूचना के बाद चौपानकी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.