राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भिवाड़ी की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां - fire in chemical factory - FIRE IN CHEMICAL FACTORY

भिवाड़ी में केमिकल कंपनी में आग लग जाने के बाद हड़कंप मच गया. आग ने फैक्ट्री को अपनी जद में ले लिया . आग लगने के बाद कंपनी धू धू कर जलने लगी.

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 28, 2024, 1:57 PM IST

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

खैरथल.शहर के भिवाड़ी इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों में दशहत फैल गई. आग से कंपनी धू धकर जलने लगी. वहीं आनन-फानन में लोगों ने स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने के मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. फिलहाल अभी भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

केमिकल बनाने वाली इस कंपनी में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कंपनी को अपने आगोश में ले लिया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें : बूंदी की परशुराम वाटिका में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 50 लाख से ज्यादा का नुकसान - Fire Broke Out In Bundi

दमकलकर्मी राजू खान ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली कि भिवाड़ी के चोपानकी क्षेत्र में बनी केमिकल कंपनी में आग लग गई है. जिस पर दमकल की गाड़ी मौके के लिए रवाना हुई और मौके पर जाकर देखा तो आग कंपनी में फैल चुकी थी. हादसे के बाद कंपनी में काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई. साथ ही कंपनी प्रबंधन भी इस पूरे मामले में अभी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. आग की सूचना के बाद चौपानकी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details