बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के एजी कॉलोनी में कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, 2 घंटे बाद काबू पाया जा सका

पटना के एजी कॉलोनी में कबाड़ी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. फायर ब्रिगेड 45 मिनट बाद पहुंची, तब तक..

पटना कबाड़ की दुकान में लगी आग
पटना कबाड़ की दुकान में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

पटना : राजधानी पटना के एजी कॉलोनी में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास चेतना समिति मुहल्ला में कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई. स्थानीय निवासी रमेश कुमार का कहना है कि कबाड़ी की दुकान में अचानक आग दिखाई दी. जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब पैतालीस मिनट बाद पहुंची.

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया : फायर ब्रिगेड की करीब एक दर्जन गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग से पूरा कबाड़ी का दुकान जल गया. आस पास के तीन चार मकानों में भी इस आग से क्षति पहुंची है.

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया (ETV Bharat)

प्रशासन पर सवाल: पटना के एजी कॉलोनी स्थित वीआईपी मुहल्ले के बीच में कबड़ा की दुकान चल रही है. यह गंभीर सवाल है. नियमों के मुताबिक किसी भी रिहायशी इलाके में कबाड़ी की दुकान नहीं चल सकती है, लेकिन वर्षों से यहां कबाड़ी की दुकान चल रही थी. स्थानीय निवासी रमेश श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले साल भी इसी कबाड़ी की दुकान में आग लगी थी. उस समय लोगों ने इस बात को लेकर शिकायत भी की थी. लेकिन कबाड़ी की दुकान बंद नहीं हुई.

"पिछले साल भी यहां आग लगी थी. तब उस समय भी लोगों ने इस बात को लेकर शिकायत की थी कि रिहायशी इलाके में कैसे कबाड़ की दुकान चलती है. फिर भी ये दुकान बंद नहीं हुई."-रमेश श्रीवास्तव, स्थानीय निवासी

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details