राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ढाणी में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर फटा, सामान जलकर हुआ राख - massive fire broke out in Dhani - MASSIVE FIRE BROKE OUT IN DHANI

बाड़मेर जिले की एक ढाणाी में शनिवार को आग लग गई. इस दौरान एक गैस सिलेंडर भी फट गया. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया.

massive fire broke out in a Dhani
ढाणी में लगी भीषण आग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 20, 2024, 7:16 PM IST

बाड़मेर. जिले में एक रिहायशी ढाणी में शनिवार को अचानक आग लग गई. आगजनी से ढाणी में रखा एक गैस सिलेंडर भी फट गया. जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आगे के तेज लपटें निकलना शुरू हो गई. एक के बाद एक रहवासीय ढाणी के दो कच्चे झोपड़े चपेट में आ गए. झोपड़ों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. अचानक आग लगने से घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आगजनी की घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई.

चौहटन उपखण्ड क्षेत्र के लखवारा गांव के स्थानीय रमेश कुमार के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था. ढाणी के एक झोपड़े में रखा एक सिलेंडर फट गया. जिसके बाद आग विकराल हो गई. आगजनी की इस घटना से घर के दो कच्चे झोंपड़े का घरेलू सामान, बिस्तर, नकदी, गहने सहित हजारों रुपए का अन्य सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी के ट्रैक्टर की मदद से आग पर काबू पाया. चौहटन उपखंड अधिकारी सुरजभान विश्नोई ने बताया कि लखवारा गांव में एक ढाणी में आग लगी है. आग पर काबू पाया लिया गया है. आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन करवा कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलवाई जाएगी.

पढ़ें:गैस सिलेंडर में धमाका, बाल-बाल बचे लोग, लाखों का सामान जलकर राख - Blast In Gas Cylinder

ABOUT THE AUTHOR

...view details