राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रुई फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू - FIRE IN COTTON FACTORY

जयपुर में बुधवार को रुई फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

रुई फैक्ट्री में भीषण आग
रुई फैक्ट्री में भीषण आग (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2024, 7:00 AM IST

जयपुर :चार दरवाजा इलाके में रुई फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. पुलिस ने चार दरवाजा से मौलाना साहब दरगाह जाने वाले रास्ते को बंद करके लोगों की आवाजाही रोक दी, ताकि किसी प्रकार से जनहानि नहीं हो. रात करीब 8 बजे आग पर काबू पाया गया, लेकिन एक बार फिर से आग भभक उठी और दमकल कर्मियों ने दीवार तोड़कर आग पर काबू पाया.

एसीपी रामगंज हरिशंकर के मुताबिक बुधवार शाम को चार दरवाजा इलाके में एक रुई की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही गलता गेट थाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने करीब 8 बजे तक आग पर काबू पाया, लेकिन फिर से आग ज्यादा भभक गई. गलता गेट थाना पुलिस के सहयोग से दमकल कर्मियों ने दीवार तोड़कर फैक्ट्री के अंदर पानी की बौछारें करके आग पर काबू पाया. आग की घटना से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. फैक्ट्री में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

आग से हड़कंप (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढे़ं.कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, पास ही था गैस का गोदाम, मचा हड़कंप

स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगने से चारों तरफ धुंआ ही धुआं छा गया. आग की लपटे ऊंची- ऊंची दिखाई दे रही थी. आबादी क्षेत्र के बीच फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरा- तफरी का माहौल बन गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details