हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में भीषण आग से तबाही, वेयरहाउस में करोड़ों का माल जलकर हुआ राख - Fire in Warehouse in Faridabad - FIRE IN WAREHOUSE IN FARIDABAD

Massive fire breaks out in clothes warehouse in Faridabad : हरियाणा के फरीदाबाद में कपड़े के वेयरहाउस में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि विदेश से कपड़े मंगवाकर दिल्ली-एनसीआर में कपड़ों की होलसेल सप्लाई की जाती थी. आग से करीब 8 करोड़ रुपए के नुकसान का दावा किया गया है.

Massive fire breaks out in clothes warehouse in Faridabad Haryana loss worth crores
फरीदाबाद में भीषण आग से तबाही (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 15, 2024, 10:51 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 11:05 PM IST

वेयरहाउस में करोड़ों का माल जलकर हुआ राख (Etv Bharat)

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में कपड़े के वेयरहाउस में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. भीषण आग के चलते करीब 8 करोड़ रुपए के नुकसान का दावा किया गया है.

आग से करोड़ों का माल जलकर राख :फरीदाबाद के सराय मेट्रो स्टेशन के पास कपड़े के वेयरहाउस में आग लगने से करोड़ों का माल जलकर राख हो गया है. बताया जा रहा है कि डिलाइट एग्रो प्राइवेट लिमिटेड ने इसे किराए पर लेकर अपना पूरा माल रखा हुआ था. यहां रखे गए कपड़ों की कीमत 8 करोड़ रुपए बताई गई है. कंपनी के मालिक अवधेश मिश्रा दिल्ली के निवासी हैं और उन्होंने जानकारी देते हुए दावा किया कि आग से उन्हें 8 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है. वे विदेश से कपड़े मंगवाकर दिल्ली और एनसीआर में इसकी होलसेल में सप्लाई का काम किया करते थे.

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया :आग के बारे में जानकारी देते हुए वहां मौजूद कर्मचारी मुनीर ने बताया कि वो सुबह 10 बजे धुआं नज़र आया. वे दौड़े-दौड़े जब नजदीक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि काला धुआं उनके गोदाम से ही निकल रहा था और वहां पर भयानक आग लगी हुई थी. आनन-फानन में उन्होंने फायर ब्रिगेड और पुलिस को मामले की ख़बर दी और साथ ही गोदाम के मालिक अवधेश मिश्रा को भी सूचित किया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन इस दौरान करीब 8 करोड़ रुपए के माल का नुकसान हो चुका था.

Last Updated : Jul 15, 2024, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details