बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में सोमवार को ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट में फिलिंग करते समय तेज धमाके के साथ एक सिलिंडर में विस्फोट हो गया. इस धमाके से आसपास हड़कंप मच गया. धमाका इतना तेज था कि फिलिंग कर रहे एक युवक के चीथड़े उड़ गए. प्लांट से 100 मीटर दूर तक शरीर के चिथड़े बिखर गए. प्लांट की टीन बुरादे में तब्दील हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं, एक युवक घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली के सफेदाबाद के नजदीक गदिया में शारंग प्लास्टीइंग प्राइवेट लिमिटेड का प्लांट है. इस प्लांट में ऑक्सीजन फिलिंग का काम होता था. फैक्ट्री में तकरीबन 20 लोग काम कर रहे थे लेकिन, वे अलग अलग हिस्सों में थे. प्लांट के एक कर्मचारी ने बताया कि लालजी नामक कर्मचारी फिलिंग का काम कर रहा था. अचानक एक तेज धमाके ने दहशत फैला दी. बाहर निकलकर उसने देखा तो टीन शेड उड़ी हुई थी. कर्मचारी लालजी के शरीर के टुकड़े पड़े हुए थे. प्लांट कर्मचारी ने बताया कि उसे खुद पता नहीं की यह हादसा कैसे हुआ.