उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन प्लांट में फिलिंग करते समय हुआ भीषण धमाका; एक युवक के चीथड़े उड़े, मचा हड़कंप - Oxygen plant in Barabanki - OXYGEN PLANT IN BARABANKI

बाराबंकी के सफेदाबाद में एक ऑक्सीजन प्लांट में हुए धमाके में एक मजदूर की मौत (Explosion in oxygen plant) हो गई वहीं, दूसरा मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गया.

ऑक्सीजन प्लांट में फिलिंग करते समय हुआ भीषण धमाका
ऑक्सीजन प्लांट में फिलिंग करते समय हुआ भीषण धमाका (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 5:37 PM IST

ऑक्सीजन प्लांट में फिलिंग करते समय हुआ भीषण धमाका (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में सोमवार को ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट में फिलिंग करते समय तेज धमाके के साथ एक सिलिंडर में विस्फोट हो गया. इस धमाके से आसपास हड़कंप मच गया. धमाका इतना तेज था कि फिलिंग कर रहे एक युवक के चीथड़े उड़ गए. प्लांट से 100 मीटर दूर तक शरीर के चिथड़े बिखर गए. प्लांट की टीन बुरादे में तब्दील हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं, एक युवक घायल हो गया.



जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली के सफेदाबाद के नजदीक गदिया में शारंग प्लास्टीइंग प्राइवेट लिमिटेड का प्लांट है. इस प्लांट में ऑक्सीजन फिलिंग का काम होता था. फैक्ट्री में तकरीबन 20 लोग काम कर रहे थे लेकिन, वे अलग अलग हिस्सों में थे. प्लांट के एक कर्मचारी ने बताया कि लालजी नामक कर्मचारी फिलिंग का काम कर रहा था. अचानक एक तेज धमाके ने दहशत फैला दी. बाहर निकलकर उसने देखा तो टीन शेड उड़ी हुई थी. कर्मचारी लालजी के शरीर के टुकड़े पड़े हुए थे. प्लांट कर्मचारी ने बताया कि उसे खुद पता नहीं की यह हादसा कैसे हुआ.


उधर, इस वारदात से सहमे हुए गार्ड ने बताया कि वह अपने कमरे में बैठा था. रोज की तरह प्लांट में काम चल रहा था कि करीब सवा बजे दोपहर में एक तेज धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि उसके कान सुन्न हो गए और अभी तक सुनने में दिक्कत हो रही है. बाराबंकी के जिलाधिकारी ने कहा कि बाराबंकी हेड क्वार्टर में एक ऑक्सीजन प्लांट में सिलेंडर फटने की दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हुई है. वहीं, दूसरा घायल है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : दवाइयां ही नहीं गैस सिलेंडर भी होते है एक्सपायर, आज ही चेक कर लें डेट - Expiry Date Of Gas Cylinder

यह भी पढ़ें : मई के पहले दिन मिली खुशखबरी, कम हो गए गैस सिलेंडर के दाम, जानें अपने शहर में नए रेट - LPG Cylinder Price Slashed

ABOUT THE AUTHOR

...view details