लक्सर: शहर के केवी इंटर कॉलेज के पास 101 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह हुआ. सामूहिक विवाह समारोह की खास बात ये रही कि एक ही पंडाल में हिंदू और मुस्लिम युवतियों का विवाह समारोह संपन्न हुआ. विवाह स्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
लक्सर में सामूहिक विवाह समारोह: मुस्लिम समाज के दूल्हा-दुल्हन का मुफ्ती रियासत और मुफ्ती मासूम द्वारा निकाह संपन्न कराया गया. हिंदू समाज के लिए पंडाल में पंडितों द्वारा सात फेरे दिलाकर विवाह संपन्न कराया गया. विवाह स्थल पर गंगा जमुनी तहजीब का नजारा दिखा. दूल्हा दुल्हनों को उनकी घर गृहस्थी के लिए जरूरी सामान भी गिफ्ट किए गए.
हिंदू-मुस्लिम कन्याओं का सामूहिक विवाह: विवाह से खुश नजर आ रहे दूल्हा-दुल्हनों ने आयोजकों को धन्यवाद कहा. सामूहिक विवाह समारोह में मौजूद लोगों ने वर और वधू को आशीर्वाद दिया. उनके सुखी और समृद्ध गृहस्थ जीवन की मंगलकामना की. इस सामूहिक विवाह का आयोजन खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने अपने जन्मदिन पर कराया था. उमेश कुमार शर्मा के साथ उनकी पत्नी सोनिया शर्मा भी विवाह समारोह में मौजूद थी. दंपति ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.