नूंह: पिनगवां कस्बे के बाग वाले मंदिर में सर्व समाज कन्या विवाह समिति पिनगवां ने हिंदू और मुस्लिम बेटियों का विवाह करवाया. एक ही छत के नीचे पुजारी ने फेरे डलवाए, तो मौलवी ने निकाह पढ़ाया. सर्व समाज कन्या विवाह समिति पिनगवां ने तीसरे सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. खास बात ये है कि सर्व समाज कन्या विवाह समिति द्वारा ये शादियां पूरी तरह से निशुल्क कराई जाती हैं.
नूंह में सामूहिक विवाह सम्मेलन: सबसे खास बात ये है कि जो गरीब माता-पिता अपनी बेटियों की शादी करने में असमर्थ होते हैं. उनकी मदद के लिए इस तरह की संस्थाएं काम करती हैं. शादी में बेटियों को 101 बर्तन, गैस सिलेंडर, बेड, कूलर, पंखा सहित तमाम घरेलू उपयोग में आना वाला सामान भी दिया जाता है. इसके अलावा खाने का बेहतरीन इंतजाम होता है.
इस बार सामूहिक विवाह सम्मेलन में उस समय लोगों के चेहरे खिल उठे जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने मंच से ऐलान कर दिया कि इस सम्मेलन में जो भी लोग अपनी बेटियों की शादी कर रहे हैं. उनको अपना फैमिली आईडी तथा शादी का कार्ड देना होगा. जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 71-71 हजार रुपये की राशि सम्मान स्वरूप भेंट की जाएगी.