पटना: पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट के मामले में राहत और बचाव कार्य में जुट गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा है. इसके अलावा 4 एंबुलेंस को भी तैनात किया है. घटना स्थल पर कई लोग घायल हुए थे जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया.
अग्निकांड पीड़ितों के लिए प्रशासन ने किया इंताजम: घायलों में एक घायल व्यक्ति को PMCH पटना रेफर किया गया. शेष सभी को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर जाने दिया गया. इसके पाश्चात् अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी/ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, मसौढ़ी के साथ घटना स्थल का भ्रमण किया गया. पीड़ित परिवार को अनाज उपलब्ध कराया गया एवं तत्काल आवास के लिए मनरेगा भवन में व्यव्स्था करायी गयी.