गौरेला पेंड्रा मरवाही:मरवाही के सेमरदर्री गांव में डेढ़ माह के बच्चे की टीका लगने के बाद मौत हो गई. मंगलवार को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत मासूम को गांव के ही आंगनबाड़ी केन्द्र में टीका लगाया गया गया. जानकारी के मुताबिक बच्चे को पल्स पोलियों के साथ ओ.पी.वी, रोटा वायरस वैक्सीन, पेंटावेलेंट, आई.पी.वी, पी.सी.वी मिलाकर कुल पांच टीका लगाया गया. इसके बाद बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. 24 घंटे बाद मासूम की मौत हो गई.
टीकाकरण से मासूम की मौत:प्रदेश भर में गर्भवती महिला और जीरो से पांच साल तक के बच्चे के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाता है. लेकिन जब जीवन रक्षक टीकाकरण जानलेवा होने लगे, तो टीकाकरण कार्यक्रम में सवाल उठना लाजिमी है. मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही के दूरस्थ वनग्राम सेमरदर्री का है. यहां आदिवासी परिवार की प्रमिलाबाई ने अपने डेढ़ माह के बच्चे को गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में टीका लगवाने लाई थी. टीका लगाने के बाद बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी और 24 घंटे बाद उसकी मौत हो गई.
"सामान्यत: टीकाकरण के बाद बच्चों को मामूली बुखार आता है. जिसके लिए हम उन्हें दवा दिए थे. हालांकि उन लोगों ने दवा नहीं दिया. इसके बाद हमारे पास लाए थे. हमने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. टीकाकरण से मौत नहीं हुई है."-रमेश कुमार, टीकाकरण करने वाला, आरएचओ