झारखंड

jharkhand

अपने बच्चे के साथ प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी शादीशुदा महिला, युवक पर लगाया शादी का वादा कर मुकरने का आरोप - Protest outside lover house

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2024, 2:17 PM IST

Married woman dharna for lover. धनबाद में एक शादीशुदा महिला अपने बच्चे के साथ प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठ गई. महिला का आरोप है कि उसका प्रेमी शादी का वाद कर अब मुकर रहा है और विदेश भागने की फिराक में है.

Married woman dharna for lover
महुदा थाना (ईटीवी भारत)

धनबाद:जिले में एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी से निकाह करने के लिए अपने छोटे बच्चे के साथ उसके घर के बाहर धरने पर बैठ गई. महिला का आरोप है कि उसके प्रेमी ने उससे निकाह करने का वादा किया था. जिसके बाद महिला ने अपने पहले शौहर से तलाक ले लिया. लेकिन अब उसका प्रेमी उससे निकाह करने से इंकार कर रहा है.

धरने पर बैठी शादीशुदा महिला (ईटीवी भारत)

इसका पता चलने पर वह उससे बात करने के लिए उसके घर पहुंची. लेकिन प्रेमी घर से बाहर नहीं निकल रहा है. यह मामला महुदा थाना क्षेत्र के कंडरा मिल्लत मोहल्ला का है. महिला का कहना है कि उसके प्रेमी ने पंचायती में उससे निकाह करने पर सहमति जताई थी.

महुदा मोड़ में रहने वाली एक महिला अपनी बेटी के साथ कंडरा मिल्लत मोहल्ला निवासी मोहम्मद साहिल शेख के दरवाजे पर धरने पर बैठ गई. महिला ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और पिछले पांच सालों से सोहेल के साथ रिलेशनशिप में है. कुछ दिन पहले सोहेल उसे रांची ले गया था जहां उसने उसे किराए के एक मकान में रखा. करीब एक महीने बाद दोनों वापस लौट आए. जिसके बाद पंचायत हुई, जिसमें महिला ने स्वेच्छा से अपने पहले पति से तलाक ले लिया.

मिल्लत मोहल्ला के सदर कलीम शेख ने बताया कि सभी गणमान्य लोगों के बीच यह तय हुआ था कि शरीयत के मुताबिक तीन माह तेरह दिन बाद दोनों का निकाह करा दिया जाएगा. इसी बीच महिला को सूचना मिली कि लड़के का बड़ा भाई विदेश में रहता है, अपने भाई के पास वह भी चोरी-छिपे विदेश भागने की फिराक में है. जिसके बाद महिला प्रेमी के दरवाजे पर धरना पर बैठ गई. महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि धरना दे रही महिला थाने पहुंची थी, लेकिन उसने कोई लिखित शिकायत नहीं की है. महिला थाने से वापस चली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details