राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता को नशीला पदार्थ पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता की मौत - Gangrape With Married Woman - GANGRAPE WITH MARRIED WOMAN

चाकसू में एक विवाहि​ता के साथ चार आरोपियों ने नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म के दौरान आरोपियों ने विवाहिता के साथ मारपीट की, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वहीं, इलाज के लिए जयपुर ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई.

Married woman gangraped
विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2024, 7:28 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 7:46 PM IST

चाकसू (जयपुर) :चाकसू इलाके में विवाहिता के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसके बाद जयपुर ले जाते समय पीड़िता की रास्ते में ही मौत हो गई. पीड़िता के पति ने अपने परिचित युवक समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला 21 सितंबर का बताया जा रहा है.

विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 4 पर मामला दर्ज (ETV Bharat Jaipur)

थाना प्रभारी राजूराम बामनिया ने बताया कि सवाई माधोपुर निवासी पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 21 सितंबर को उसकी पत्नी पीहर से सवाई माधोपुर के लिए रवाना हुई थी. चाकसू के कोटखावदा के पास उसे परिचित मिला. उसने पीड़िता को नशीला पदार्थ पिला दिया और एकांत में ले जाकर अन्य साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता से आरोपियों ने मारपीट भी की, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गई. आरोपियों ने बेहोशी की हालत में पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म किया. उसके बाद आरोपी पीड़िता को दौसा अस्पताल में भर्ती कराकर वहां से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें -घर में घुसकर बदमाशों ने नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म, फिर सोशल मीडिया पर डाल दी वीडियो - Gangrape in Barmer

इसकी जानकारी लगने पर पीड़ित मौके पर पहुंचा और पीड़िता को डिस्चार्ज कराकर सवाई माधोपुर ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया. 23 सितंबर को उसे छुट्टी मिल गई, लेकिन 25 सितंबर को पीड़िता की तबीयत खराब होने पर उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. वे पीड़िता को लेकर जयपुर आ रहे थे. इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई.

इस पर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सवाई माधोपुर में जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कराई. इस पर सवाई माधोपुर से एफआईआर चाकसू थाने में ट्रांसफर कर दी गई. इधर, चाकसू पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले की जांच एडीसीपी पूनमचंद कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 29, 2024, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details