बाड़मेर:जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. सदर थाने के एएसआई लादूराम के मुताबिक रविवार रात को सरणू चिमनी गांव निवासी जयंती पत्नी महादेव खेत में बने टांके में डूब गई. परिजन विवाहिता को टांके से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.
पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई और मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बाड़मेर के उपखंड अधिकारी समुंदरसिंह भी जिला अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचे और परिजनों से बात कर घटना के संबंध में जानकारी ली. पुलिस की ओर से मृतका के पीहर पक्ष को घटना के सूचना दी गई है. एएसआई लादूराम के मुताबिक मृतका के पीहर पक्ष के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.