राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में टांके में डूबी विवाहिता, पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया - woman drowned in a tank in Barmer - WOMAN DROWNED IN A TANK IN BARMER

बाड़मेर में एक संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि पुलिस विवाहिता के पीहर पक्ष के आने का इंतजार कर रही है. तब तक शव मोर्चरी में रखवाया गया है.

woman drowned in a tank in Barmer
बाड़मेर में टांके में डूबी विवाहिता, पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया (Photo ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2024, 4:04 PM IST

बाड़मेर:जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. सदर थाने के एएसआई लादूराम के मुताबिक रविवार रात को सरणू चिमनी गांव निवासी जयंती पत्नी महादेव खेत में बने टांके में डूब गई. परिजन विवाहिता को टांके से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई और मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बाड़मेर के उपखंड अधिकारी समुंदरसिंह भी जिला अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचे और परिजनों से बात कर घटना के संबंध में जानकारी ली. पुलिस की ओर से मृतका के पीहर पक्ष को घटना के सूचना दी गई है. एएसआई लादूराम के मुताबिक मृतका के पीहर पक्ष के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें: टांके में डूबने से विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का मामला दर्ज

कुछ साल पहले ही हुई थी शादी:उन्होंने बताया कि जयंती की शादी कुछ साल पहले ही सरणू चिमनी निवासी महादेव के साथ हुई थी. उसके दो मासूम बच्चे हैं. जयंती का पीहर बायतु में है. फिलहाल, पुलिस मृतका के पीहर पक्ष का इंतजार कर रही है. पुलिस पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details