राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 6 माह पहले ही हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस - WOMAN DIED IN BARMER

बाड़मेर में नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. युवती की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी.

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 11 hours ago

बाड़मेर : जिले में एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. बताया जा रहा है कि घटना से कुछ घंटे पहले वह घर से कहीं चली गई थी, जिसको लेकर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसके बाद विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके सुसराल में मिला है. पीहर पक्ष ने मृतका के सुसराल पक्ष पर विवाहता को परेशान करने सहित कई गम्भीर आरोप लगाए है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह जिले के रीको थाना क्षेत्र के सिणधरी रोड पर एक घर में विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. सूचना मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए वे खुद भी मौके पर पहुंचे ओर पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को मोर्चरी में रखवाया.

डीएसपी रमेश कुमार शर्मा (ETV Bharat Barmer)

इसे भी पढ़ें-विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुराल पक्ष पर लगा आरोप

6 महीने पहले हुई थी शादी : डीएसपी ने बताया कि अलका कंवर (21) की शादी करीब 6 माह पहले ही हुई थी. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को टांके से बाहर निकाला. बाड़मेर एसडीएम भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. परिजनों की ओर से जैसी रिपोर्ट दी जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details