बाड़मेर : जिले में एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. बताया जा रहा है कि घटना से कुछ घंटे पहले वह घर से कहीं चली गई थी, जिसको लेकर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसके बाद विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके सुसराल में मिला है. पीहर पक्ष ने मृतका के सुसराल पक्ष पर विवाहता को परेशान करने सहित कई गम्भीर आरोप लगाए है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह जिले के रीको थाना क्षेत्र के सिणधरी रोड पर एक घर में विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. सूचना मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए वे खुद भी मौके पर पहुंचे ओर पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को मोर्चरी में रखवाया.