राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सनसनीखेज : लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला ! विवाहिता शादी के दो महीने बाद पिता के घर आई थी - Married Woman Death - MARRIED WOMAN DEATH

राजस्थान के धौलपुर से सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां शादी के दो महीने बाद पिता के घर आई विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. पिता ने आरोप लगाया है कि पड़ोसियों ने लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला.

death of married woman
शादी के 2 महीने बाद पिता के घर आई विवाहिता की मौत (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 8:51 PM IST

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के मसूदपुर गांव में एक 18 साल की नव विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. परिजन रिश्तेदारी में गए हुए थे. परिजन जब घर वापस लौटे तो लाश को घर में पड़ा देख उनके होश उड़ गए. पिता ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद आरोपियों के खिलाफ महिला पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है. दो महीने पूर्व युवती की शादी हुई थी.

पिता वीरी सिंह ने बताया कि दो महीने पूर्व उसने बेटी प्रीति की शादी करौली जिले के खेड़ा गांव निवासी जतन सिंह के साथ की थी. हाल ही में प्रीति अपने पिता के घर मसूदपुर गांव आई हुई थी. सोमवार को परिवार के सभी सदस्य किसी रिश्तेदारी में चले गए थे. इस दौरान प्रीति घर पर अकेली रह गई थी. पिता का आरोप है क पुरानी दुश्मनी को लेकर गांव के पड़ोसी गजेंद्र सिंह, छोटू, कल्लू एवं धर्मेंद्र ने लाठी एवं डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और लाश को घर में पड़ा छोड़कर आरोपी गांव से फरार हो गए.

पढ़ें :बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला, इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम - Married Woman Death Case

परिजन जब घर वापस लौटे तो बेटी का शव घर में पड़ा हुआ था. घटना की सूचना परिजनों ने सदर थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पिता वीरी सिंह ने महिला पुलिस थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

प्रीति की मौत पुलिस के लिए बनी रहस्य : संदिग्ध अवस्था में नव विवाहिता प्रीति की मौत पुलिस के लिए रहस्य बन गई है. हालांकि, पिता द्वारा नामजद पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए महिला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस उलझ गई है. पुलिस द्वारा हर एक बिंदु को ध्यान में रखकर पूरे मामले पर अनुसंधान किया जा रहा है. महिला थाना प्रभारी छवि फौजदार ने बताया संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत हुई है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर लाश को सुपुर्द कर दिया है. विवाहिता की हत्या हुई है या अन्य कोई मामला है, इसका खुलासा जांच के बाद हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details