राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता ने की आत्महत्या, पिता ने लगाया दहेज के लिए टार्चर करने का आरोप - married woman suicide case - MARRIED WOMAN SUICIDE CASE

धौलपुर के निहालगंज क्षेत्र में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. इस पर मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए टार्चर करने और हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

married woman suicide case
विवाहिता ने की आत्महत्या (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 7, 2024, 4:49 PM IST

धौलपुर.निहालगंज क्षेत्र की सीताराम कॉलोनी में रविवार को एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. मृतका के पिता ने ससुराली जनों पर दहेज की डिमांड करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है. घटना को लेकर को सिटी तपेंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस को सीताराम कॉलोनी में एक महिला के आत्महत्या के बारे में सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस ने पीहर पक्ष को सूचना देते हुए शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

उन्होंने बताया कि महिला स्नेहा (22) पुत्री श्याम सिंह निवासी लहकपुर की शादी 4 वर्ष पूर्व सीताराम कॉलोनी के रहने वाले युवक मनीष के साथ हुई थी. मृतक महिला के पिता श्याम सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में ससुराल पक्ष पर दहेज की खातिर उनकी बेटी को प्रताड़ित करने के साथ हत्या का मामला दर्ज कराया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करने पहुंचे महिला थाने के एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि विवाहिता की मौत के मामले में पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:दहेज हत्या के आरोपी पति, सास और ससुर गिरफ्तार, मृतका ने सोशल मीडिया पर लगाए थे ससुराल पक्ष पर आरोप - dowry murder in dungarpur

पिता बोला-दहेज के लिए करते थे परेशान: पिता श्याम सिंह का आरोप है कि 4 साल पूर्व बेटी की शादी की थी. तत्कालीन समय पर हैसियत के मुताबिक बेटी को दहेज भी दिया था. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की डिमांड कर रहे थे. उनका आरोप है कि बेटी के साथ मारपीट कर यातनाएं दी जा रही थी. ससुराल पक्ष की यातनाओं से परेशान बेटी ने आत्महत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details