जहानाबाद:पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. घटना घोषी थाना क्षेत्र के प्रखंड कॉलोनी की है. हालांकि महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
महिला ने दे दी जान:बताया जाता है कि नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी बिरजू चौधरी ने अपनी बहन शमिला देवी की शादी घोसी थाना क्षेत्र के प्रखंड कोलीनी निवासी परमेश्वर चौधरी के पुत्र राजू चौधरी से लगभग 2 साल पहले हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था. शादी की बाद से पति-पत्नी और सास ससुर ठीक-ठाक से रह रहे थे.
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका: मृतक के भाई बिरजू चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि मेरे बहनोई ने मोबाइल के माध्यम से हमें कॉल किया और बताया कि तुम्हारी बहन ने आत्महत्या कर ली है. जब हम लोग अपनी बहन के ससुराल पहुंचे तो देखा कि मेरी बहन का शव एक कमरे में रखा हुआ है.
"मेरी बहन के सास ससुर और पति घर छोड़कर फरार हैं. इससे प्रतीत हो रहा है कि मेरी बहन का उन लोगों द्वारा हत्या किया गया है. मेरी बहन के गले पर निशान है. ससुराल वाले मेरी बहन को तंग तबाह किया करते थे, जिसके कारण मेरी बहन ने आत्महत्या कर ली है. उसकी मौत के पीछे ससुराल वालों का हाथ है."-बिरजू चौधरी, मृतक के भाई